इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर एयरपोर्ट पर आवारा कुत्तों का राज, मैनेजर ऑफिस में घुसे

यात्री ने ट्वीट करते हुए उड्डयन मंत्री सिंधिया से शिकायत की

सूरत एयरपोर्ट ने कहा- इंदौर एयरपोर्ट इन कुत्तों को गोद लेकर देखभाल करे

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों का राज है। एयरपोर्ट प्रबंधन कई प्रयासों के बाद भी इनसे मुक्त नहीं हो पा रहा है। हाल ही में आवारा कुत्ते एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर के ऑफिस के पास के कक्ष में घुस गए और वहां लगी कुर्सियों पर बैठ गए। एक यात्री ने इसका फोटो और वीडियो लेकर ट्वीट के माध्यम से इसकी शिकायत केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) से की है। इस पर सूरत एयरपोर्ट ने इंदौर एयरपोर्ट (Surat Airport and Indore Airport) को सलाह दे डाली है कि वे आवारा कुत्तों को गोद लेकर उनका ख्याल रखें।

उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट पर पिछले कई सालों से टर्मिनल भवन के आसपास कुत्तों का आतंक रहा है। कई बार ये कुत्ते यात्रियों तक पर हमला कर चुके हैं। इन्हें भगाने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन नगर निगम से भी मदद मांग चुका है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। अकसर टर्मिनल में आवारा कुत्तों को घूमते और गंदगी करते देखा जा सकता है। दो दिन पहले एक यात्री शौकत मोहम्मद खान ने एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर के पास के कक्ष में जहां आम लोगों का जाना भी मुश्किल है, में कुर्सी पर बैठे एक कुत्ते का फोटो और वीडियो ट्वीट किया है। साथ ही लिखा है कि आम जनता हो रही परेशान, कुत्ते संभाल रहे एयरपोर्ट मैनेजर का कक्ष।

टर्मिनल मैनेजर का जवाब… यही है स्वच्छता का प्रतीक

खान ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि स्वच्छता में लगातार नंबर वन आने वाले इंदौर के एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर से इसकी शिकायत करने पर उनका जवाब था कि यही स्वच्छता का प्रतीक है। आपको कोई परेशानी है तो ऊपर शिकायत कर सकते हैं। खान ने लिखा है कि क्या ऐसे ही शहर का नाम रोशन करेंगे।

सूरत एयरपोर्ट ने कहा… मुंबई की तरह गोद ले लो

ट्वीट के माध्यम से की गई इस शिकायत में सिंधिया के साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी टैग किया गया था। इस पर इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने असुविधा के लिए माफी मांगते हुए लिखा कि हमने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं इस ट्वीट पर सूरत एयरपोर्ट ने लिखा कि इंदौर एयरपोर्ट को इन आवारा कुत्तों को मुंबई एयरपोर्ट की तरह गोद लेते हुए पेट फ्रेंडली एयरपोर्ट के रूप में उदाहरण देना चाहिए। इस सुझाव का स्वागत किया गया है।

Share:

Next Post

मुगालते में तोमर, अपने चुनावी क्षेत्र में ही नहीं गए

Sat Oct 7 , 2023
भोपाल। मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर (BJP candidate Narendra Singh Tomar) अभी तक अपने चुनाव क्षेत्र में नहीं पहुंचे हैं। वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय ग्वालियर में दे रहे हैं। यहां तक कि मुरैना (Morena) एवं आसपास की विधानसभा सीटों पर भी घूम आए हैं। दिमनी नहीं पहुंचने […]