इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव मध्‍यप्रदेश राजनीति

Assembly Elections 2023: BJP प्रत्याशी राजकुमार मेव के विरोध में हजारों कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर

इंदौर (indore)। मध्‍यप्रदेश इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections 2023) होने वाले हैं, लेकिन चुनाव से पहले प्रत्‍याशियों का विरोध भी शुरू हो गया है। ऐसा ही नजारा मध्‍यप्रदेश की महेश्वर विधानसभा (Maheshwar Assembly) मालवा निमाड़ की उन 11 सीटों में से है, जहां भाजपा (BJP) ने चुनाव के चार माह पहले उम्मीदवार घोषित किया। यहां पूर्व विधायक राजकुमार मेव (Rajkumar Meo) को टिकट दिया गया हैै। इसके बाद से ही महेश्वर विधानसभा में भाजपा द्वारा अधिकृत उम्मीदवार मेव का विरोध शुरू हो गया।



पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह कार्यकर्ता राजकुमार मेव का विरोध विभिन्न माध्यमों से दर्ज करवा रहे है।रविवार को महेश्वर क्षेत्र में मेव के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक विरोध रैली का आयोजन किया।बाइक रैली तीन अलग-अलग जगह से शुरू हुई।पहले बलवाड़ा मंडल से कराही होते हुए कतार गांव पहुंची ।महेश्वर एवं मंडलेश्वर मंडल के कार्यकर्ताओं ने कतरगांव से सामूहिक विधानसभा स्तरीय रैली की शुरुआत की।

कतार गांव से संयुक्त रैली में भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली में सम्मिलित हुए । रैली नांद्रा धरगाव से मंडलेश्वर होती हुई महेश्वर पहुंची।गौशाला से होते हुए गांधी चौक,मेन रोड़ से विजय स्तभ पर राजकुमार मेव के खिलाफ हाथों में कट आउट लेकर ‘नही चलेगा नही चलेगा गद्दार नही चलेगा’ के नारे लगाते हुए रैली निकाली।

बता दें कि विजय विजय स्तंभ चौराहे पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने राजकुमार मेव के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। रैली में तकरीबन 1000 से अधिक टू व्हीलर वाहन सम्मिलित थे। मेव ने पिछला चुनाव भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लड़ा था। तब भाजपा प्रत्याशी की हार हुई थी । कांग्रेस की विजयलक्ष्मी साधौ ने चुनाव जीता था।

Share:

Next Post

Pakistan: आतंकी हमलों में रिकॉर्ड 83% की वृद्धि, अगस्त में हुई 99 घटनाएं

Mon Sep 4 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी हमलों (Record increase in terrorist attacks) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) (Pakistan Institute for Conflict and Security Studies -PICSS) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगस्त महीने में आतंकी हमलों में 83 फीसदी की वृद्धि (83 percent increase […]