इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 14 ब्रांच में आज हड़ताल, 60 करोड़ का लेनदेन प्रभावित होगा

  • मुख्य कार्यालय में भी नहीं होगा काम, अधिकारी भी हड़ताल पर

इंदौर। अपनी मांगों को लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी-अधिकारी आज एक दिनी हड़ताल कर रहे हैं। इंदौर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल 14 शाखाएं और एक कार्यालय हैं, जहां आज कामकाज प्रभावित होगा। हड़ताली यूनियन का मानना है कि इससे करीब 60 करोड़ रुपए का कामकाज प्रभावित होगा और ग्राहक परेशान होंगे।

पूरे प्रदेश में आज बंैक ऑफ महाराष्ट्र की शाखाओं में कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है। अपनी मांगों को लेकर अधिकारी और कर्मचारी एक दिनी हड़ताल पर हैं। हड़ताल का आह्वान अधिकारी और कर्मचारियों की यूनियन ने संयुक्त रूप से किया है, जिसे सभी बैंक यूनियनों का समर्थन भी मिल गया है। आज यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस विरोध प्रदर्शन कर रही है। यूनियन के मोहन कृष्ण शुक्ला ने बताया कि आज सुबह बैंक ऑफ महाराष्ट्र के आंचलिक कार्यालय के सामने सभी कर्मचारी और अधिकारी इक_ा होंगे। जेलरोड चौराहे पर स्थित बैंक के आंचलिनक कार्यालय के सामने नारेबाजी की जाएगी और अपने हक के लिए मांग की जाएगी। हड़ताली कर्मचारियों को विभिन्न बंैक यूनियंस के नेता भी संबोधित करेंगे।


शहर में बैंक की कुल 14 शाखाएं और एक कार्यालय भी हैं। एक अनुमान के मुताबिक इस दौरान 60 करोड़ रुपए का व्यवहार प्रभावित होने की संभावना है। बैंक के कर्मचारी और अधिकारी लिपिक वर्ग, अधिकारी वर्ग, चपरासी वर्ग तथा सफाई कर्मचारियों की पर्याप्त भर्ती करने की मांग कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो। वहीं द्विपक्षीय समझौते की नीति अपनाने, कामकाज में अधिक दबाव न बनाकर संतुलन की नीति लागू करने, कर्मचारियों के मनमाने एवं प्रताडि़त करने वाले तबादला आदेश वापस लेने की मांग की गई है। यूनियंस का कहना है कि पिछले 10 सालों में बैंक के व्यवसाय में 250 प्रतिशत की वृद्धि होने के बावजूद कर्मचारियों की संख्या में 20 प्रतिशत की कमी हो गई।

Share:

Next Post

पुराने स्मार्टफोन को फेकने की जगह बनाए CCTV, कैसे जानिए

Fri Jan 27 , 2023
मुंबई (Mumbai)। आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन (smart fone) एक या दो साल से ज्यादा चल नहीं पाते, क्‍यों कि कुद समय बाद ज्यादातर फोन हैंग होने लगते है और लोग इन्‍हें जल्‍दी से बदल देते हैं। यानी हर घर में आजकल पुराने स्मार्टफोन पड़े ही रहते हैं और कुछ तो दुकान पर फेंक आते हैं, लेकिन […]