विदेश

पापुआ न्यू गिनी में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके

पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea)। पापुआ न्यू गिनी में रविवार सुबह लोगों की नींद भूकंप के तेज झटकों के साथ खुली है. पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में रविवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 दर्ज की गई है. GFZ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था. शुरुआत में इसकी तीव्रता 6.6 बताई गई थी. लेकिन बाद में 6.9 दर्ज की गई.



हालांकि, भूकंप के कारण कितने लोग हताहत हुए हैं अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आम हैं, जो भूकंपीय “रिंग ऑफ फायर” के शीर्ष पर स्थित है. यह एक तीव्र टेक्टोनिक गतिविधि का एक चाप जो दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन में फैला हुआ है. हालांकि वे विरल आबादी वाले जंगल के ऊंचे इलाकों में व्यापक क्षति नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन वे विनाशकारी भूस्खलन को ट्रिगर कर सकते हैं.

पिछले साल भी आया था भूकंप
पिछले साल अप्रैल में कम से कम सात लोग मारे गए थे जब देश के अंदरूनी इलाके में जंगल से घिरे इलाके में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था. द्वीप राष्ट्र के नौ मिलियन नागरिकों में से कई प्रमुख कस्बों और शहरों के बाहर रहते हैं, जहां कठिन इलाके और सड़कों की कमी खोज और बचाव प्रयासों में गंभीर बाधा डाल सकती है.

Share:

Next Post

उनके प्राणों का प्रमाण है अग्निबाण...

Sun Mar 24 , 2024
41वां पुण्य स्मरण दिवस… कहने को सालों बीत गए… लेकिन आपकी यादों को… आपके संघर्ष को, आपके समर्पण और त्याग को भूलने वाला एक लम्हा भी नहीं गुजर पाया… आप हमारे जीवन की शैली में शामिल हैं… आप हमारे जीवन की प्रेरणा का वो हर पल हैं जो हमारे उत्साह को कभी बोझिल नहीं होने […]