बड़ी खबर

असमः तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, दो की मौत, 41000 से ज्यादा लोग प्रभावित

गुवाहाटी (Guwahati)। असम (Assam) के विभिन्न जिलों में पिछले 48 घंटों में आई बारिश (rain), ओलावृष्टि (hail) और तेज तूफान (strong storm) से कम से कम दो लोगों की मौत (two people died) हो गई और 144 गांवों के 41,400 से अधिक लोग प्रभावित (41400 people affected) हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, ओलावृष्टि और तूफान के कारण राज्य के कई हिस्सों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जिले में आए भयंकर तूफान के बाद तिनसुकिया जिले के डूमडूमा क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिजॉय मानकी (57) और देव कुमार ठाकुर (26) के रूप में हुई है। वहीं हैलाकांडी, तिनसुकिया, नागांव के 144 गांवों के कुल 41410 लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा गोलपारा, कछार, धुबरी, बोंगाईगांव भीषण तूफान से प्रभावित हुए हैं।


एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि आंधी और बारिश के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट में कहा गया, 633 कच्चे घर और 42 पक्के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। 205 कच्चे और तीन पक्के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और पांच अन्य संस्थान भी प्रभावित हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को गोलपारा जिले के बंदरमाथा इलाके में बिजली गिरने से पांच गायों की मौत हो गई।

एएसडीएमए की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ओलावृष्टि के कारण धातु की छत की चादरों में छिद्र हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप बोंगाईगांव जिले में डांगताल राजस्व मंडल के अंतर्गत घिलागुरी, डाबली और दिगदारी गांवों में 85 घरों की छत लीक हो गई थी। धुबरी जिले के 24 गांव भी भयंकर तूफान से प्रभावित हुए हैं।

तूफान प्रभावित तिनसुकिया में 24 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे
तिनसुकिया में आई तेज आंधी और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने 24 अप्रैल को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। तिनसुकिया जिले के उपायुक्त की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि शनिवार और रविवार को तेज आंधी और ओलावृष्टि से हुई तबाही को देखते हुए जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया।

Share:

Next Post

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

Mon Apr 24 , 2023
रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) का एक वीडियो रविवार शाम वायरल (video viral) हो गया। 21 सेकेंड के इस आपत्तिजनक वीडियो में बन्ना गुप्ता एक महिला से बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार रात ट्वीट किया और कांग्रेस के […]