उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

स्ट्रक्चर तैयार..जल्द बनेगा रुद्रसागर में पैदल ब्रिज

  • महाकाल विस्तारीकरण के दूसरे चरण के कामों में आई तेजी -ब्रिज के पोल हेतु चल रही खुदाई

उज्जैन। महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत रुद्रसागर के बड़े भाग पर पैदल ब्रिज बनेगा। यह ब्रिज चारधाम फोरलेन से महाकाल लोक को जोड़ेगा। इसके निर्माण से पहले मिट्टी का आधार बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही पोल निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है। महाकाल विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण में रुद्रसागर का विकास भी शामिल है। रुद्रसागर के बड़े भाग पर चारधाम मंदिर वाली फोरलेन से महाकाल लोक को जोडऩे के लिए बीच में पैदल ब्रिज बनाने की योजना है। यहाँ 200 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा पैदल ब्रिज बनना है। अधिकारियों के अनुसार ब्रिज का काम अगले साल बारिश के पूर्व करना है। इसके लिए रुद्रसागर का जलस्तर कम करने के बाद ब्रिज निर्माण स्थल पर मिट्टी का आधार बनाया गया है। इसके कारण रुद्रसागर का पानी दो भागों में बँट गया है।



काम पूरा होने के बाद मिट्टी के आधार को हटा दिया जाएगा। ब्रिज के लिए आवश्यक पोल बनाने हेतु निर्माण स्थल पर खुदाई शुरू हो गई है। ऐसे में फिलहाल रुद्रसागर का बड़ा भाग दो हिस्सों में बँटा दिखाई दे रहा है। पोल की खुदाई करने से पहले यहाँ का मिट्टी परीक्षण भी हो चुका है। दूसरे चरण में रुद्रसागर विकास के साथ-साथ अन्य कार्य भी शुरू हुए हैं। हाल ही में बड़ा गणेश मंदिर के समीप वाली गली के 13 मकानों के अतिक्रमणों को भी हटाया गया है। यहाँ से हरसिद्धि की पाल तक सड़क चौड़ीकरण होना है। इससे पहले महाराजवाड़ा स्कूल के सामने दुकानों के 9 अतिक्रमण भी हटाए गए थे।

Share:

Next Post

माघ माह के स्नान करने कोहरे में नदी पहुँच रहे हैं श्रद्धालु

Sun Jan 8 , 2023
नर्मदा और शिप्रा के पानी से संक्रांति का होगा स्नान -मिट्टी का बांध बनाया जा रहा उज्जैन। माघ मास में शिप्रा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। कल से माघ मास के स्नान शुरू हो गए हैं। 15 जनवरी को शहर में मकर संक्रांति का स्नान होगा। इसके लिए नर्मदा का पानी लाया जा […]