देश राजनीति

INDIA एलायंस में सीट बंटवारे पर खींचतान जारी, ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दी नसीहत

कोलकाता (Kolkata)। आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha elections) में भाजपा-एनडीए का मुकाबला (BJP-NDA contest) करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया (Opposition alliance India) में सीट बंटवारे पर खींचतान (Tug of war over seat sharing) खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस (Congress) को नसीहत दी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस लोकसभा की 300 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। उसे कुछ क्षेत्रों को पूरी तरह क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ देना चाहिए। लेकिन, वह अपनी मनमानी पर अड़ी हुई। उन्होंने कहा कि कोई भी भाजपा का उतना सीधा मुकाबला नहीं करता, जितना वह करती हैं।


कोलकाता में सर्वधर्म सद्भाव रैली में सोमवार को ममता ने कहा, कांग्रेस 300 सीटों पर लड़ती है तो मैं उन सीटों पर नहीं लड़ूंगी। ममता ने हाल ही में अपनी पार्टी की बैठक में कहा था कि अगर पार्टी को महत्व नहीं दिया जाता है तो टीएमसी पश्चिम बंगाल में लोकसभा की सभी 42 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार है।

गठबंधन पर माकपा का कब्जा मंजूर नहीं
ममता ने कहा कि गठबंधन की बैठक में वह जब भी शामिल होती हैं तो पाती हैं माकपा विपक्षी एजेंडे को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। यह मुझे स्वीकार नहीं है। मैं उनसे सहमत नहीं हो सकती जिनसे मैंने 34 साल तक संघर्ष किया।

Share:

Next Post

सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र होगा अयोध्या, हर साल पांच करोड़ टूरिस्ट आने की संभावना

Tue Jan 23 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya)के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony)से शहर में प्रति वर्ष कम-से-कम पांच करोड़ पर्यटकों (tourists)के आने की संभावना है। यह संख्या स्वर्ण मंदिर और तिरूपति मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं से कहीं अधिक है।ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान जताया […]