इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के सिमरोल में छात्र ने महिला प्रिंसिपल को जलाया, हालत गंभीर

इंदौर। इंदौर में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. यहां एक छात्र ने एक महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। प्रिंसिपल बुरी तरह झुलस गयीं. उन्हें गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी छात्र आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला सिमरोल स्थित बीएम कालेज का है। छात्र ने किसी बात को लेकर प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को जला दिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले कॉलेज के एक स्टाफ पर चाकू से हमला कर चुका है, तब भी इसकी गिरफ्तारी हुई थी। अब बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की है। विमुक्ता शर्मा को इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

Next Post

बाल ठाकरे की विरासत को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा बयान

Mon Feb 20 , 2023
भोपाल: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आज ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे. रेलवे स्टेशन (railway station) पर कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया. हाल ही में कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 12 चीतों के आगमन के लिए सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति पर […]