मनोरंजन

साउथ फिल्म की शूटिंग पर हादसे का शिकार हुआ स्टंटमैन, 20 फीट की ऊंचाई से गिरने पर मौत

नई दिल्ली। सिनेमा जगत (cinema world) से एक शोक की खबर सामने आई है. 54 साल के स्टंट मैन की मौत हो गई है. सेट पर अचानक एक हादसा (Incident) हुआ जिस वजह से स्टंट मैन एस सुरेश का निधन हो गया. सुरेश विजय सेतुपति की एक फिल्म के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, जब वो हादसे (accidents) का शिकार हो गए. वेत्रि मारन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का खुशहाल सेट अचानक एक मातम भरे माहौल में बदल गया.

स्ट्ंट करते हुए हुई मौत
नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर (National Award Winning Director) की फिल्म विदूथलई की शूटिंग के दौरान ये हादसा हुआ. फिल्म की शूटिंग वांदालूर में चल रही थी. दरअसल, सुरेश असिस्टेंट के तौर पर लीड स्टंट डायरेक्टर के साथ परफॉर्म कर रहे थे. फिल्म सीन के मुताबिक, एक भव्य सेट लगाया गया था, जहां तहस-नहस ट्रेन के मलबे रखे हुए थे. सुरेश भी अपने साथी कॉऑर्डिनेटर्स के साथ वहां मौजदू थे. उन्हें रस्सी से बंधे होने के बावजूद कूदने का स्टंट करना था.


20 फीट की ऊंचाई से गिरे
रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश को रस्सी के सहारे क्रेन से बांधा गया था. लेकिन जैसे ही सीन शुरू हुआ रस्सी टूट गई और स्टंट मैन सुरेश नीचे गिर गए. सुरेश तकरीबन 20 फुट की हाइट से नीचे गिर गए थे. आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी साथी स्टंट कोऑर्डिनेटर्स घायल बताए जा रहे हैं.

सेट पर हुई सारी कहानी को जानने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. सुरेश 25 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव थे. वो शुरू से स्टंट मैन थे और ऐसे ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. फिल्म विदूथलई में सूरी से साथ विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग दो पार्ट में होनी है, पर फिलहाल इस हादसे की वजह से शूटिंग पर ब्रेक लग गया है.

विजय सेतुपति ने फिल्म के सेट से कई तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. विजय ने बताया था कि फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं. वहीं दूसरे की शूटिंग जारी है, जहां ये हादसा हुआ. विदुथलई फिल्म में विजय का एक एक्सटेंडेट कैमियो होगा, जहां वो वाथियार के रोल में सूरी को मेंटॉर करते नजर आएंगे. क्राइम-थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म में सूरी, विजय के साथ-साथ प्रकाश राज, गौतम मेनन, किशोर, भावानी श्री, राजीव मेनन, चेतन जैसे स्टार्स कास्ट किए गए हैं. फिल्म के ज्यादातर सीन्स सत्यमंगलम के जंगल में शूट किए गए हैं.

Share:

Next Post

नाक में फंगल इंफेक्शन अनदेखा करना हो सकता है खतरनाक, छुटकारा पाने के लिए करें ये काम

Mon Dec 5 , 2022
नई दिल्‍ली। सर्दी आते ही कई लोगों की नाक बहना शुरू हो जाता है. सर्दी-जुकाम, बलगम से लोग परेशान हो जाते हैं. अमूमन ये सब वायरल के कारण होते हैं. अगर यह वायरल सर्दी-जुकाम (viral cold) है तो बहुत ज्यादा डरने की बात नहीं है लेकिन कभी-कभी नाक में तरह-तरह की परेशानियां हो जाती है. […]