मनोरंजन

Kapil Sharma के Show पर मंडराया Omicron का खतरा, इतने दिनों के लिए रुकी शूटिंग

डेस्क। कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। महामारी की तीसरी लहर एक बार फिर लॉकडाउन की आशंकाएं पैदा कर रही है। ऐसे में अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कपिल ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ से ब्रेक लेने का फैसला लिया है।

इतने दिनों का ब्रेक लेंगे कपिल
खबर के मुताबिक कपिल शर्मा ने अपने शो से फिलहाल एक हफ्ते का ब्रेक लेने का निर्णय लिया है। मीडिया से हुई बातचीत में ‘द कपिल शर्मा’ शो की जज अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि ओमिक्रॉन का खतरा देखते हुए अभी सात दिन का ब्रेक लिया गया है। यह फैसला क्रू मेंम्बर्स, ऑडियंस, कास्ट और उनके परिवार वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।


महाराष्ट्र में लगा नाइट कर्फ्यू
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेक से पहले आखिरी शूटिंग 28 दिसंबर की रात को हुई थी। दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन को अधिक संक्रामक वेरिएंट बताया जा रहा है। हालातों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। 

सेट पर एक बार फिर दिखने लगा कोरोना का डर
शो की स्पेशल जज अर्चना पूरन सिंह ने कहा, “मुझे नहीं पता कि कर्फ्यू लागू है या नहीं, क्योंकि मैं सड़क पर लोगों की भीड़ देखती हूं।” अर्चना ने आगे कहा कि लोगों ने एक बार फिर से सेट पर एक-दूसरे के साथ घुलना-मिलना शुरू कर दिया था, लेकिन वे पिछले एक सप्ताह से डबल मास्किंग और पीपीई किट सहित सोशल डिस्टेंसिंग और सख्त प्रोटोकॉल बनाए हुए हैं।

Share:

Next Post

तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजर अंदाज

Wed Dec 29 , 2021
नई दिल्ली. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों (omicron cases) के बीच पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि जनवरी-फरवरी के बीच में इसका पीक आ सकता है. अब तक के मिले डेटा के अनुसार, कोरोना के अन्य स्ट्रेन की तुलना में ओमिक्रॉन (omicron ) की वजह से हल्की […]