क्राइम देश

‘अवैध संबंध’ की इतनी भयानक सजा, टुकड़े-टुकड़े कर जमीन के 400 फीट नीचे गाड़ दिया

भुज। गुजरात (Gujarat) के भुज (Bhuj) में गुरुवार को कोर्ट ने 19 साल के एक शख्स की बेरहमी से हत्या के मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। दोषी को शक था कि मृतक का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था। जिसके बाद दोषी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को कुल्हाड़ी से काट डाला।

हत्या के पीछे दोषियों की दलील : टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, देवांग बिजनेस के सिलसिले में मांडवी के नाना भालिया गांव में दोषी राम के घर बार-बार जाता था। फिर कुछ दिन के बाद राम को शक हो गया कि देवांग और उसकी पत्नी का अवैध संबंध है। इसके बाद दोषी खेमराज और नारान ने देवांग को राम की पत्नी से नहीं मिलने के लिए वॉर्निंग भी दी। लेकिन देवांग नहीं माना। फिर राम ने अपने साथियों के साथ मिलकर देवांग की हत्या करने का फैसला किया।

तीनों ने मिलकर रची हत्या की साजिश : दोषियों ने देवांग को मारने का प्लान बनाया। उन्होंने प्लान के मुताबिक, 12 फरवरी 2018 को देवांग को खेत पर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद देवांग अपने माता-पिता से कहकर निकला कि वह काम से जा रहा और अगली सुबह लौटेगा।

उस दिन क्या हुआ था? : जब देवांग खेत पर पहुंचा तो राम उसे तालाब की तरफ ले गया, जहां खेमराज और नारान उसका इंतजार कर रहे थे। वहां पहुंचकर राम ने देवांग को जमीन पर गिरा लिया और फिर तीनों ने उसे रस्सी से बांध दिया। इसके बाद तीनों ने बेरहमी से देवांग को मारा। फिर तीनों ने देवांग के शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया।

दोषियों ने देवांग के शव को एक बोरवेल में फेंकना चाहा लेकिन उसका मुंह काफी छोटा होने के कारण शव उसमें नहीं जा रहा था। इसके बाद वे पास के खेत से एक कुल्हाड़ी ले आए और देवांग के शव को 5 टुकड़ों में काट दिया। फिर शव के टुकड़े 400 फीट गहरे बोरवेल में फेंक दिए।

जब अगले दिन 13 फरवरी, 2018 को देवांग अपने घर वापस नहीं लौटा तो उसके पिता मानेक गांडवी ने थाने में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। फिर पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर राम, खेमराज और नारन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि शव को कहां छिपाया। जान लें कि 400 फीट गहरे बोरवेल से देवांग के शव को निकालने में 6 दिन लगे।

Share:

Next Post

थोक महंगाई 27 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Fri Apr 2 , 2021
नई दिल्ली। 2021 के शुरुआती महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol and diesel price in the initial months) में लगातार हुई बढ़ोतरी का असर थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर नजर आने लगा है। देश में थोक महंगाई 27 महीने का रिकॉर्ड ऊंचाई (Wholesale inflation in the country a record high of 27 months) […]