देश

वंदे भारत ट्रेन के टॉयलेट से अचानक निकलने लगा धुआं, लोगों में मच गई भगदड़, फिर…

कोच्चि: तिरुवनंतपुरम से कासरगोड जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को बुधवार सुबह अचानक ही भगदड़ जैसा माहौल बन गया. यहां ट्रेन के एक टॉयलेट से धुआं निकलने लगा, जो पास के ही यात्री केबिन में फैल गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय टीवी चैनलों पर इस हादसे के फुटेज में ट्रेन के एक यात्री केबिन में सफेद धुआं दिखाई दे रहा है और लोगों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है. हालांकि गनीमत यह रही इस हादसे में कोई भी शख्स हताहत नहीं हुआ.


रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि टायलेट में इनबिल्ट अग्निशामक यंत्र के एक्टिव होने धुआं का परिणाम था. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि शौचालय के अंदर किसी व्यक्ति के धूम्रपान करने के कारण यह आग लगी या फिर तकनीकी खराबी के कारण यह हुआ.

उन्होंने बताया कि टॉयलेट के अंदर से धुआं निकले के परिणामस्वरूप इस समस्या का समाधान होने तक ट्रेन को कोच्चि के पास ही अलुवा में लगभग 20 मिनट तक रोका गया और फिर सुबह करीब 9.24 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू की. अधिकारी ने कहा कि धुएं के कारण किसी भी यात्री को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं हुई. अलुवा में रुकने के कारण होने वाली किसी भी देरी को भी कवर कर लिया जाएगा.

Share:

Next Post

3089KG चरस, 158 kg मेथ और... समंदर में NCB-नौसेना का कमाल, ड्रग्स की 'सबसे बड़ी' खेप जब्त

Wed Feb 28 , 2024
नई दिल्ली: गुजरात में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है. भारतीय नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात तट के पास से एक ईरानी नौका से पांच विदेशियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3,300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है. एनसीबी ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारतीय नौसेना, […]