बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिखों को बदनाम करने का आरोप लगाया सुखजिंदर सिंह रंधावा ने


जयपुर । कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी (State in-charge of Congress) सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर (On Prime Minister Narendra Modi) सिखों को बदनाम करने (Defaming Sikhs) का आरोप लगाया (Accused) । जयपुर में पीसीसी वॉर रूम में मीडिया से बात करते हुए. रंधावा ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले मुसलमानों को बदनाम किया और अब सिखों को बदनाम कर रहे हैं. ऐसे में अल्पसंख्यक कहां जाएंगे?


 

रंधावा ने कहा, चुनाव होते हैं तो पीएम राजस्थान आकर बोलते हैं। अगर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, तो क्या उन्हें मध्य प्रदेश में यह नजर नहीं आता? जो हमारे नागरिक नहीं हैं, उन्हें खालिस्तानी कहकर पीएम पंजाबियों पर सवाल उठा रहे हैं।’ रंधावा ने कहा, ”प्रधानमंत्री को देश को जोड़ने की बात करनी चाहिए न कि हिंदुओं और सिखों को बांटने की। ऐसा कहकर प्रधानमंत्री सिखों की अखंडता पर बोल रहे हैं। आज भी जब पाकिस्तान से लड़ते हुए कोई शहीद होता है तो सबसे पहले किसी पंजाबी का शव आता है, क्या पंजाबी देशभक्त नहीं हैं? प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में क्यों नहीं बोलते? क्या पीएम हमें बदनाम करना चाहते हैं?

 

खालिस्तान के मुद्दे पर बोलते हुए रंधावा ने कहा- जो विषय पंजाब में आतंकवाद के समय अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं बना, उसे प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है। कनाडा के साथ भारत के चल रहे विवाद पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी भी बीजेपी के प्रधानमंत्री थे, लेकिन वो भारत की बात करते थे। प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है। उन्हें देश के लिए बोलना चाहिए।

Share:

Next Post

पब से पार्टी कर निकले तेज रफ्तार कार सवार स्टूडेंट्स, हुए हादसे का शिकार.. दो की मौत चार घायल | A person on warrant was taken out after partying in the pub, victim of the dead... two dead, four injured

Mon Oct 2 , 2023