इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुखलिया बना कोरोना का गढ़… हरिजन कॉलोनी भी संक्रमित

 

  • 241 नए पॉजिटिव में 17 क्षेत्रों से दो दर्जन मरीज मिले… घटे सैम्पल

इंदौर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार अधिक ही मिल रही है। 24 घंटे में जो नए 241 मरीज मिले उनमें 17 नए क्षेत्रों के दो दर्जन यानी 24 मरीज शामिल हैं, जबकि पुराने क्षेत्रों में भी लगातार मरीज मिल रहे हैं। इनमें सुखलिया तो कोरोना का नया गढ़ ही बन गया, जहां 10 और मरीज मिले, तो राजमोहल्ला की हरिजन कालोनी में भी 8 मरीज मिले।
कल 286 सेम्पलों की जांच के बाद मेडिकल बुलेटिन में 226 और क्षेत्रवार आज सुबह तैयार हुई लिस्ट में 241 पॉजिटिव मरीज बताए गए हैं। कल हालांकि सेम्पलों की संख्या घट गई और मात्र 1260 ही एकत्रित किए जा सके। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12455 हो गई है, तो 17 और नए क्षेत्रों में मरीज मिले, जिनमें श्रीमल बापना मार्ग पर 5 और काशीपुरा में 4 और अन्य स्थानों पर एक-एक मरीज मिले हैं, लेकिन रानीबाग में 8 राजनेस्ट अपार्टमेंट में 9 के अलावा सर्वाधिक 10 सुखलिया क्षेत्र की लवकुश विहार, गौरी नगर और वीणा नगर से मरीज मिले हैं, जहां बीते कुछ दिनों से लगातार अधिक संख्या में ही मरीज मिल रहे हैं। इसी तरह परदेशीपुरा में भी 8 मरीज मिले, तो हरिजन कालोनी में भी इतने ही संक्रमित पाए गए हैं। सुदामा नगर में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है और 7 मरीज यहां से भी निकले, जबकि एमजी रोड, महालक्ष्मी नगर, साकेत, आराधना नगर, योजना 54, 78 सहित अन्य क्षेत्रों में भी मरीज निरंतर मिल रहे हैं। नए के अलावा पुराने 110 क्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है।

Share:

Next Post

मतदाता सूची संशोधन को लेकर सक्रिय हुई भाजपा

Sat Aug 29 , 2020
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने भी मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। खबर है कि सितंबर महीने के मध्य से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अब सक्रिय होने लगी है। […]