जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

16 जुलाई को सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को बहुत सावधान रहने की जरूरत

डेस्क। सूर्यदेव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य एक राशि में एक महीने तक रहते हैं, इसके बाद वे राशि परिवर्तन कर लेते हैं. इस तरह सूर्य 12 राशियों के अलग-अलग भाव में रहकर समय-समय पर सबको प्रभावित करते हैं. जब सूर्य राशि परिवर्तन करते हैं तो इसे सूर्य संक्रांति कहा जाता है. आने वाली 16 जुलाई को सूर्य एक बार फिर से गोचर करने जा रहे हैं.

16 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को सूर्य शाम में 04 बजकर 41 मिनट कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 17 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को सुबह 01 बजकर 05 मिनट तक कर्क राशि में ही रहेंगे. इसके बाद वे अपनी ही राशि सिंह में गोचर करेंगे. जानिए सूर्य के इस गोचर का किस राशि पर होगा कैसा असर !

धनु राशि : धनु राशि वाले विद्यार्थी वर्ग के लिए ये गोचर शुभ साबित होगा. सफलता के योग बनेंगे, लेकिन अपने क्रोध को काबू में रखना बहुत जरूरी है. सेहत से सबंन्धी समस्याएं सामने आ सकती हैं, खासकर स्किन डिजीज होने की आशंका है. ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतें. तमाम जगहों पर कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है.


मकर राशि : मकर राशि के वैवाहिक जीवन में सूर्य के गोचर से परेशानी आ सकती है. जीवनसाथी के साथ मतभेद बढ़ेंगे. यदि विवाह नहीं हुआ, तो इस समय में बात बनना मुश्किल है. मानसिक तनाव बढ़ेगा, व्यवसाय में घाटा हो सकता है. धैर्य के साथ खुद को संभालना जरूरी है.

कुंभ राशि : सूर्य का ये गोचर कुंभ राशि वालों के लिए मिलाजुला असर लेकर आएगा. यदि कोर्ट कचहरी में कोई मामला अटका है तो वो आपके पक्ष में जाने की उम्मीद है. हालांकि इसके बाद शत्रुपक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा. इस​के अलावा वैवाहिक जीवन में परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. अपनी और जीवनसाथी की सेहत का खयाल रखें.

मीन राशि : मीन राशि के लोगों के लिए सूर्य का ये गोचर काफी परेशानी लेकर आने वाला है. ऐसे में बहुत धैर्य की जरूरत होगी. वैवाहिक जीवन में खटास आ सकती है और यदि कहीं प्रेम संबन्ध है तो वो टूट भी सकता है. पैसों के लेन देन में सावधानी बरतें वर्ना नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है.

Share:

Next Post

कार खरीदने वालों को झटका, मारूति सुजूकी इंडिया ने कीमतों में की बढ़ोत्तरी

Tue Jul 13 , 2021
  नई दिल्ली। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने हैचबैक स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और सभी सीएनजी वेरिएंट (CNG Variants) की कीमतों में बदलाव की घोषणा की है. कंपनी ने एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें सोमवार यानी 12 जुलाई, 2021 से प्रभावी हो […]