बड़ी खबर राजनीति

Rafael मामले में नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान (Supreme Court Rafale Fighter Aircraft) की खरीद के मामले में फ्रांस की मीडिया में हुए हालिया खुलासे पर वकील मनोहर लाल शर्मा की नई याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे  (Chief Justice SA Bobde) की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस याचिका पर दो हफ्ते बाद याचिका को सुनवाई के लिए लिस्ट करने का आश्वासन दिया।


दरअसल फ्रांस की वेबसाइट मीडिया पार्ट ने खुलासा किया कि इस मामले में एक भारतीय बिचौलिये को रिश्वत दी गई। इसी को आधार बनाकर वकील मनोहर लाल शर्मा ने याचिका दायर की है।

बता दें कि 14 दिसंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि रक्षा के मामलों की न्यायिक समीक्षा के लिए कोई युनिफॉर्म मापदंड नहीं है। राफेल डील की प्रक्रिया को लेकर कभी भी संदेह नहीं किया गया। फैसला सुनाते हुए तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा था कि कुछ लोगों की धारणा के आधार पर कोर्ट कोई आदेश नहीं दे सकता। कोर्ट ने कहा था कि कीमत की समीक्षा  करना कोर्ट का काम नहीं जबकि एयरक्राफ्ट की ज़रूरत को लेकर कोई संदेह नहीं। कोर्ट ने फ़ैसले मे आफसेट पार्टनर चुनने पर कहा था कि उसे किसी का फ़ेवर करने के सबूत नहीं मिले।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue Apr 13 , 2021
13 अप्रैल 2021 1. बतलाओ ऐसी दो बहनें संग हंसतीं, संग गाती हैं। उजले-काले कपड़े पहने पर मिल कभी न पाती हैं। उत्तर.आंखे 2. काठ की कठोली, लोहे की मथानी। दो-दो आदमी मथे पर मक्खन दही न आनी।। उत्तर. आरी 3. एक मुंह और तीन हाथ, कोई रहे न मेरे साथ। गोल-गोल मैं चलता जाऊं, […]