बड़ी खबर

North Kashmir के बारामूला जिले से लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार

बारामूला। उत्तरी कश्मीर के बारामूला (Baramulla of North Kashmir) जिले से पुलिस ने सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार 11 अप्रैल को पुलिस थाने करीरी को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि बशीर अहमद भट पिता स्व ग़ुलाम मोहम्मद भट निवासी मिरंगुंद करीरी और वसीम अहमद मीर पिता अब्दुल गनी मीर निवासी ऑथेरा करीरी, क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करते हुए आतंकवादी रैंकों में शामिल होने की राह दिखाते थे। दोनों ने कुछ हथगोले और अन्य हथियार और गोला-बारूद खरीदा था।
पुलिस के मुताबिक दोनों को तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से दो चीनी हथगोले और 20 लाइव एके -47 राउंड बरामद किए गए। संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों से पूछताछ जारी है। एजेंसी

 

Share:

Next Post

Rafael मामले में नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी

Mon Apr 12 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान (Supreme Court Rafale Fighter Aircraft) की खरीद के मामले में फ्रांस की मीडिया में हुए हालिया खुलासे पर वकील मनोहर लाल शर्मा की नई याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे  (Chief Justice SA Bobde) की अध्यक्षता वाली बेंच ने […]