बड़ी खबर

समलैंगिक शादी विरोधी केंद्र सरकार की अर्जी खारिज कर दी सुप्रीम कोर्ट ने


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने समलैंगिक शादी विरोधी (Against Same-Sex Marriage) केंद्र सरकार की अर्जी (Central Government’s Application) खारिज कर दी (Rejected) । प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के सामने जब यह मामला आया तो केंद्र सरकार ने पीठ से कहा कि मामले के गुण-दोष में जाने से पहले कोर्ट को यह देखना चाहिए कि यह मामला सुनवाई योग्य है या नहीं । इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि हम पर विश्वास करिए । सुनवाई के दौरान हमारा नजरिया व्यापक होगा ।


सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि वह मुद्दा जिस पर बहस होनी है। वह मुद्दा सामाजिक-कानूनी मान्यता देने के बारे में है। यह ऐसा विषय है जिस पर विचार करना जरूरी है कि इस बारे में निर्णय करने के लिए कोर्ट सही मंच है या संसद । वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले में राज्यों का पक्ष भी सुना जाना चाहिए ।

इस पर प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वह केंद्र सरकार की आपत्तियों पर बाद में सुनवाई करेंगे। इसके बाद प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली अर्जियों पर सुनवाई शुरू की। इस पीठ में सीजेआई, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस हिमा कोहली एवं जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का अनुरोध करने वाली याचिकाएं ‘शहरी संभ्रांतवादी’विचारों को प्रतिबिंबित करती हैं और विवाह को मान्यता देना अनिवार्य रूप से एक विधायी कार्य है, जिस पर अदालतों को फैसला करने से बचना चाहिए। केंद्र ने याचिकाओं के विचारणीय होने पर सवाल करते हुए कहा कि समलैंगिक विवाहों की कानूनी वैधता ‘पर्सनल लॉ’ और स्वीकार्य सामाजिक मूल्यों के नाजुक संतुलन को गंभीर नुकसान पहुंचाएगी।

Share:

Next Post

खालिस्तानी उपद्रव पर सख्त हुआ भारत तो बोला ब्रिटेन- हमने दो खालिस्तानियों को गिरफ्तार किया

Tue Apr 18 , 2023
नई दिल्ली: भारत में अमृतपाल को लेकर दबिश चल रही थी. पूरा पंजाब छावनी बना हुआ था. हर बॉर्डल सील और हर वाहन की जांच हो रही थी. दूसरी तरफ विदेशों में खालिस्तानी समर्थक उपद्रव में उतारू थे. अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा. यहां पर सिख कम्युनिटी की संख्या काफी ज्यादा है. हालांकि उन्होंने इन […]