बड़ी खबर

हिंदू धर्म की सुरक्षा के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी सुप्रीम कोर्ट ने


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को हिंदू धर्म की सुरक्षा के लिए (For the Protection of Hindu Religion) निर्देश देने की मांग वाली (Seeking Instructions) याचिका खारिज कर दी (Rejected the Petition) ।


न्यायमूर्ति एस.के. कौल, सुधांशु धूलिया और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने याचिकाकर्ता दौधराज सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका को खारिज करने के अपने पहले के फैसले को वापस लेने से इनकार कर दिया। पीठ ने आवेदन को खारिज करते हुए कहा,“यह याचिका क्या है? कोई कहेगा भारत में इस्लाम की रक्षा करो, कोई कहेगा कि भारत में ईसाई धर्म की रक्षा करो।”

पीठ ने शैक्षिक पाठ्यक्रम निर्धारित करने से संबंधित याचिका में शामिल एक अन्य प्रार्थना पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि अदालत ऐसे निर्देश जारी नहीं कर सकती है और शैक्षिक पाठ्यक्रम तय करना सरकार का काम है।

Share:

Next Post

दीपावली के त्योहार पर जनकल्याणकारी योजनाओं से देश का हर घर रोशन होने का दावा किया पीएम नरेंद्र मोदी ने

Fri Nov 10 , 2023
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दीपावली के त्योहार पर (On the Festival of Diwali) केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से (With Public Welfare Schemes of Central Government) देश का हर घर (Every House in the Country) रोशन होने का (Will be Illuminated) दावा किया (Claimed) । उन्होंने कहा कि उन्हें […]