बड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट करेगा राष्ट्रीय पुरुष आयोग के गठन पर सुनवाई, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) घरेलू हिंसा (domestic violence ) से पीड़ित विवाहित पुरुषों द्वारा आत्महत्या (married men suicide) किए जाने के मामलों से निपटने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने और राष्ट्रीय पुरुष आयोग के गठन (Constitution of National Men’s Commission) का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर तीन जुलाई को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने याचिका को सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

अधिवक्ता महेश कुमार तिवारी द्वारा दायर याचिका में देश में दुर्घटनावश मौतों के संबंध में 2021 में प्रकाशित राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला दिया गया है। इसमें यह उल्लेख किया गया है कि उस वर्ष देशभर में एक लाख 64 हजार 33 लोगों ने आत्महत्या की। याचिका में कहा गया कि इनमें विवाहित पुरुषों की संख्या 81 हजार 63 थी, जबकि 28 हजार 680 विवाहित महिलाएं थीं।


मानवाधिकार आयोग को निर्देश देने का अनुरोध
याचिका में, विवाहित पुरुषों के आत्महत्या करने के मुद्दे से निपटने और घरेलू हिंसा से पीड़ित पुरुषों की शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। याचिका में केंद्र को गृह मंत्रालय के जरिये पुलिस प्राधिकार या प्रत्येक पुलिस थाने के प्रभारी को यह निर्देश देने का अनुरोध भी किया गया कि घरेलू हिंसा के शिकार पुरुषों की शिकायतें तत्काल स्वीकार की जाए।

इसमें कहा गया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित या पारिवारिक समस्या या विवाह से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे विवाहित पुरुषों के आत्महत्या करने के मुद्दे पर शोध कराने के लिए विधि आयोग को एक निर्देश दिया जाए, ताकि राष्ट्रीय पुरुष आयोग जैसा एक मंच गठित करने के लिए आवश्यक रिपोर्ट तैयार की जाए।

Share:

Next Post

SO के बच्चों ने 500 के नोटों की गड्डियों का लगाया बिस्तर, उस पर बैठे, थानेदार ने दी ये सफाई?

Fri Jun 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। सोशल मीडिया (social media) पर 500 के नोटों की गड्डियों (bundles of 500 notes) के साथ दो बच्चों की फोटो वायरल (photo of two children viral) हो रही है। जानकारी करने पर पता चला है कि ये बच्चे बेहटा मुजावर थाने (Behta Mujawar Police Station) के एसओ रमेशचंद्र साहनी (SO Rameshchandra […]