बड़ी खबर

प्रोफेसर खाम खान सुआन हौसिंग की याचिका पर 31 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्‍ली । हैदराबाद विश्‍वविद्यालय (Hyderabad University) के प्रोफेसर खाम खान सुआन हौसिंग की याचिका पर (On Professor Kham Khan Suan Hsing’s Petition) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) 31 जुलाई को (On July 31) सुनवाई करेगा (Will Hear) । प्रोफेसर पर कथित रूप से मेइती समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी का आरोप है। मणिपुर की एक अदालत ने उनके खिलाफ एक समन भी जारी किया था।


याचिका पर मूल रूप से 28 जुलाई को भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ द्वारा सुनवाई की जानी थी। वरिष्ठ वकील आनंद ग्रोवर ने न्यायमूर्ति एस.के. कौल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष इसका उल्लेख करते हुए शुक्रवार या सोमवार (31 जुलाई) को तत्काल सुनवाई की मांग की थी। पीठ ने याचिका पर तत्काल विचार करने से इनकार करते हुए कहा, ”यह सोमवार (31 जुलाई) को होगी।”

हैदराबाद विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो. हौसिंग को इम्‍फाल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने समन जारी किया है। अदालत ने स्‍वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 200, 295ए ( धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना), 298, 505(i) और 120(B) के तहत मामला दर्ज किया है।

याचिकाकर्ता को सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि एक साक्षात्कार के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो उन्‍होंने द वायर के श्री करण थापर को दिया था”। इसमें कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने “संविधान के तहत गारंटीकृत अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए” सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रिट याचिका दायर की है।

Share:

Next Post

भीमा कोरेगांव मामले के अगस्त 2018 से जेल में बंद दो आरोपियों को जमानत दे दी सुप्रीम कोर्ट ने

Fri Jul 28 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को भीमा कोरेगांव मामले के (In Bhima Koregaon Case) अगस्त 2018 से (Since August 2018) जेल में बंद (Who have been in Jail) दो आरोपियों (Two Accused) वर्नोन गोंसाल्वेस और अरुण फरेरा (Vernon Gonsalves and Arun Ferreira) को जमानत दे दी (Granted Bail) । न्यायमूर्ति अनिरुद्ध […]