इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर-सूरत संयुक्त रुप से नंबर-1, सीएम मोहन यादव, मंत्री विजयवर्गीय, सांसद-महापौर ने लिया अवॉर्ड

नई दिल्ली। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता में एक बार फिर अव्वल बना है। गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रपति इसकी घोषणा हुई। इंदौर के साथ सूरत भी पहले स्थान पर रहा है। इस बार ये अवॉर्ड इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से दिया गया। इस बार MP को कुल 6 नेशनल अवॉर्ड मिलेंगे। भोपाल को इस बार भी क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का अवॉर्ड मिलना तय है। प्रदेश के अमरकंटक, महू और बुधनी भी नेशनल अवॉर्ड की कैटेगरी में शामिल किए गए हैं। इस बार कुल 9500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है।

मप्र का महू सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट

मप्र के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड डायरेक्टर जनरल जीएस राजेश्वरन ने प्राप्त किया।

 

अवॉर्ड लेने इंदौर का अब तक का सबसे बड़ा 85 सदस्यों का दल दिल्ली पहुंचा

इंदौर से अब तक का सबसे बड़ा 85 सदस्यीय दल अवॉर्ड सेरेमनी में भाग लेने नई दिल्ली पहुंच गया है। इस बार नौ हजार अंकों के हिसाब से रैंकिंग की गई है, जिसमें ट्यूलिप इंटर्नशिप, 3 आर, एक्यूआई, सफाई मित्र सुरक्षा और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के अंक बढ़ाए गए हैं।

Share:

Next Post

Ram Mandir: बॉलीवुड-खेल जगत से लेकर दुनिया के सैकड़ों कलाकार होंगे शामिल

Thu Jan 11 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Ram Mandir Trust General Secretary Champat Roy) ने एक बयान में कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (bhagavaan raam kee praan pratishtha) में लगभग 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसमें सियासत, खेल, बॉलीवुड, उद्योग और अध्यात्म से […]