देश राजनीति

सुरजेवाला ने पूछा- कब दिखेगी पीएम की ‘लाल आंखें’

नई दिल्ली। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि एकतरफ चीन लगातार घुसपैठ की साजिश को अंजाम देने में लगा है और सरकार है कि सोई हुई है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री ‘लाल आंख’ कब दिखाएंगे? उन्होंने ट्वीट कर कहा, “देश की सरज़मीं पर क़ब्ज़े का नया दुस्साहस! रोज़ नई चीनी घुसपैठ… पेंगोंग सो लेक इलाक़ा, गोगरा व गलवान वैली, डेपसंग प्लैनस, लिपुलेख, डोका लॉ व नाकु लॉ पास। फ़ौज तो भारत माँ की रक्षा में निडर खड़ी है पर मोदीजी की ‘लाल आंख’ कब दिखेंगी?”

इसी मामले पर कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘भाजपा अन्य मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर डिफेंड करने के लिए ओवर एक्टिव मोड में आ जाती है लेकिन चीन के मुद्दे पर स्लीप मोड में। इन मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी- किस कारण से चीन में घुसपैठ हुई? यथास्थिति कब बहाल होगी? बेदखल करने के लिए क्या कदम उठाए गए? चीन का नाम लेने से क्यों डरती है सरकार?’

उल्लेखनीय है कि बीते 29-30 अगस्त की रात पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग में भारत-चीन के सैनिकों का फिर से आमना-सामना हुआ। भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ का माकूल जवाब दिया। वही पेंगोंग झील के पास झड़प के बाद चुशूल में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के ब्रिगेडियर लेवल पर सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पीसीसी में राजस्थान कांग्रेस की नब्ज टटोल रहे प्रदेश प्रभारी माकन

Mon Aug 31 , 2020
जयपुर। राजस्थान में सियासी संग्राम के पटाक्षेप के बाद सत्ता और संगठन में समन्वय बनाने के लिए जयपुर पहुंचे नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सोमवार सवेरे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना आरंभ कर दिया है। इससे पूर्व सुबह प्रदेशाध्यक्ष माकन को गोविंद सिंह डोटासरा आज के कार्यक्रम […]