देश राजनीति

पीसीसी में राजस्थान कांग्रेस की नब्ज टटोल रहे प्रदेश प्रभारी माकन

जयपुर। राजस्थान में सियासी संग्राम के पटाक्षेप के बाद सत्ता और संगठन में समन्वय बनाने के लिए जयपुर पहुंचे नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सोमवार सवेरे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना आरंभ कर दिया है। इससे पूर्व सुबह प्रदेशाध्यक्ष माकन को गोविंद सिंह डोटासरा आज के कार्यक्रम की जानकारी देने खासाकोठी पहुंचे। यहां माकन ने सह प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार की मौजूदगी में डोटासरा से फीडबैक लिया। साथ ही, कोरोना जांच के लिए सैंपल भी दिया। जयपुर पहुंचने के बाद रविवार शाम कई लोगों के संपर्क में आने के कारण उन्होंने कोरोना की जांच करवाई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच विवाद को थामने तथा सत्ता व संगठन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए कुछ दिन पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने अविनाश पांडे की जगह अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनाया है। माकन 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेेटी मुख्यालय (पीसीसी) पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात आरंभ की। इस दौरान उन्होंने परसराम मोरदिया, बाबूलाल नागर, डॉ. चंद्रभान, नमोनारायण मीणा, कुलदीप इंदौरा, धीरज गुर्जर, दीपेन्द्र सिंह समेत कई पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान मोरदिया समेत कुछ नेताओं ने संगठन को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि तीन साल बाद राजस्थान में चुनाव है, ऐसे में पार्टी को अभी से ही 2023 की तैयारियां शुरु करनी होगी। मुलाकातों का दौर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
इस दौरान माकन असंतुष्ट धड़े की भी नब्ज टटोल रहे हैं। माकन के साथ डोटासरा की मौजूदगी से हालांकि कुछ प्रतिनिधि असहजता महसूस कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी माकन के साथ चर्चा हो रही है।

माकन की मेल-मुलाकात में कोरोना ने बड़ी बाधा पैदा कर दी है। हाल ही में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। ऐसे में यह तीनों नेता सीधे तौर पर अजय माकन से मुलाकात नहीं कर पाएंगे। माकन का मंगलवार को जयपुर में ही जयपुर व अजमेर संभाग के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सीपीएल : गुयाना ने सेंट किट्स को सात विकेट से हराया,पूरन का नाबाद शतक

Mon Aug 31 , 2020
पोर्ट ऑफ स्पेन। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2020) में रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में निकोलस पूरन के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी (100) की बदौलत गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स को सात विकेट से हरा दिया। वॉरियर्स अब सात मैचों में छह अंकों के साथ सीपीएल अंक तालिका में तीसरे […]