जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

मंगल की राशि में रहकर इन लोगों की किस्‍मत चमकाएंगे सूर्यदेव, देखें आपकी राशि तो नही यहां

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करता है। जिसका प्रभाव सीधा मानव जीवन पर पड़ता है। ग्रहों के राजा सूर्य ने 14 अप्रैल को मेष राशि (Aries) में गोचर कर लिया है। इस राशि में सूर्य 14 मई तक रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को पराक्रम, साहस व मान-सम्मान का कारक माना जाता है। सूर्य राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। जानें सूर्य गोचर काल की 3 राशियों के बारे में-

मिथुन-
मिथुन राशि (Gemini) वालों के लिए सूर्य गोचर लाभकारी साबित होगा। सूर्यदेव का गोचर (Sun’s transit) आपकी राशि के 11वें भाव में हुआ है। जिसे इनकम का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। आय के नए साधन बनेंगे। व्यापारियों के नए संबंध बनेंगे, जिसका लाभ भविष्य(profit future) में होगा।

कर्क-



कर्क राशि (Cancer zodiac sign) वालों के लिए सूर्य गोचर शुभ साबित होगा। सूर्यदेव ने आपकी राशि से दशम भाव में गोचर किया है। जिसे जॉब व करियर का स्थान कहा जाता है। इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापारियों को धन लाभ हो सकता है। कार्यशैली में निखार आ सकता है। कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। कर्क राशि पर चंद्रमा का आधिपत्य है। चंद्रदेव व सूर्देव के बीच मित्रता का भाव होने के यह गोचर आपके लिए लाभकारी रहेगा।

मीन-
मीन राशि वालों को सूर्य गोचर काल में शुभ समाचार मिल सकता है। सूर्यदेव ने आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर किया है। जिसे वाणी व धन का भाव कहा गया है। इसलिए आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। लंबे समय से अटका धन प्राप्त हो सकता है। नौकरी पेशा करने वाले जातकों को तरक्की मिल सकती है। अविवाहितों की शादी तय हो सकती है।

Disclaimer: यह जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है। हम इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते है। इनके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

लाइसेंस की साइट क्रैश होने से सैकड़ों आवेदक हुए परेशान, कई लोगों के पैसे भी अटके

Wed Apr 27 , 2022
कल सुबह से लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस के साथ ही रिन्युअल के कामों के पेमेंट के कारण हो रही थी साइट क्रैश इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा लोगों की सुविधा का हवाला देते हुए सभी कामों का ऑनलाइन किया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से ये ऑनलाइन व्यवस्था सुविधा से ज्यादा दुविधा बनती नजर […]