टेक्‍नोलॉजी मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

कल से वाहनों का भव्य मेला, शिवराज भी पहुंचेंगे

कलेक्टर आज करेंगे तैयारियों का अवलोकन और मीडिया को देंगे ऑटो एक्स-पो की जानकारी 86 ऑटो मोबाइल कम्पनियां हो रही हैं इस पहले एक्स-पो में शामिल

इंदौर। शहर में पहली बार हाईस्पीड  व इंटरनेशनल  टेक्नोलॉजी (Highspeed and International Technology) वाले वाहनों को पसंद करने  वालों के लिये  सुपर कॉरिडोर  पर  तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो  के स्टार्ट होने  का  काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कल से शुरू होने वाले इस मेले  का शुभारंभ करने  मुख्यमंत्री मौजूद होंगे। इसलिए भोपाल एमपीआईडीसी(MPIDC) व उद्योग मंत्रालय के  बड़े अधिकारी अंतिम चरणों में चल रही तैयारियों की प्लानिंग का हर घण्टे नया अपडेट ले रहे  हैं ।


ऑटो एक्स्पो के पहले दिन ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा भारत के आर्थिक विकास को गति  विषय पर पहले सेशन के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री(chief minister ), विभागीय मंत्री के अलावा उद्योग मंत्रालय  व सचिवालय के  बड़े आला अधिकारी  मध्यप्रदेश में ऑटो मोबाइल सेक्टर (mp automobile sector) के विकास  को लेकर  उद्योगपतियों( buisness tycoon) को रिझाने  के लिए  कई घोषणाएं कर सकते हैं ।

बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन मुख्य आकर्षण

इसमें सुपर कार, सुपर वाइक के अलावा पेट्रोल-डीजल, सीएनजी ईंधन से छुटकारा दिलाने वाले  बैटरी से चलने वाले  इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर व 2 व्हीलर(electric vehicle ) वाहन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।  इतना ही नहीं 2 व्हीलर  से लेकर 3 व्हीलर वाहन के साथ जेसीबी हाईड्रोलिक  डम्पर, साफ-सफाई करने, माल ढोने वाले अत्याधुनिक वाहन भी शामिल  रहेंगे।  आयोजन स्थल पर मध्यप्रदेश सरकार की उद्योग नीतियो की  ब्रांडिंग  व प्रचार-प्रसार के लिए बने हुए डोम सहित आयोजन स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। एक्सपो में भाग लेने वाली कई कम्पनियों ने अपने व्हीकल  प्रोडक्ट की मार्केंटिंग(product marketing)  करने के लिए अपने हिसाब से  डोम व  मेगा स्टाल तैयार किये हैं।

300 कम्पनियों और 1200 मेहमानों सहित सारे शहर को  आमंत्रण

 एमपीआईडीसी अधिकारियों के अनुसार 300 देशी-विदेशी  ऑटो कम्पनियों सहित लगभग 1200 उद्योग जगत से जुड़े मेहमानों  को आमंत्रित किया है,  जिसमें लगभग 100  ऑटो व्हीकल कम्पनियों के आने की संभावना है। इनमें से 90 प्रतिशत कम्पनियों की सहमति मिल चुकी है। आज शाम तक 10 प्रतिशत अन्य  कम्पनियों के आने की सम्भावना है। पहली बार यहां पर शहरवासी व दर्शकों के प्रवेश लिए  कोई एंट्री कार्ड या पास नहीं लगेगा। मतलब यह आयोजन सभी के लिए खुला रहेगा। 

22 एकड़  में लगेगा  वाहनों का मेला

सुपर कॉरिडोर चौराहे (shivraj singh chouhan) पर लगभग 22 एकड़ में 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहे मध्यप्रदेश ऑटो एक्सपो-2022 के  विशाल आयोजन के लिए   5  बड़े मेगा  डोम  बनाये गए हैं, जिसमें तीन मेगा डोम 40 बाय 80 मीटर के, 2 डोम 40 बाय 60 मीटर के हैं।  इसके अलावा लगभग 10 डोम मध्यम व छोटे साइज के बनाये गए हैं। डोम बनाने की जि़म्मेदारी शहर व राज्य से बाहर की  फर्म को दी  गई  है। एक्सपो में आने-जाने वालों के वाहनों के लिए 5 एकड़ से ज्यादा की पार्किंग बनाई गई है। दर्शको , खरीदारों व बेचने वालों के लिए सारी सुविधाएं जुटाई गई हैं। गर्मी से दर्शकों व मेहमानों को परेशानी न हो, इसके लिए आयोजन स्थल पर सैकड़ों एयरकंडीशनर लगाए गए हैं, जिससे यहां तीन दिनों तक 23 डिग्री तापमान कायम रहे। इसके अलावा आयोजन स्थल पर पीने के पानी व टॉयलेट की  सुविधा की गई है। 24 घण्टे   ठंडा पानी मिलता रहे, इसके लिए लगभग 15 जगह चिल्ड आरओ वाटर पॉइंट बनाये गए हैं।  नाश्ता, चाय-कॉफी, लंच के लिए खाने-पीने के स्टाल भी लगेंगे।

Share:

Next Post

मंगल की राशि में रहकर इन लोगों की किस्‍मत चमकाएंगे सूर्यदेव, देखें आपकी राशि तो नही यहां

Wed Apr 27 , 2022
नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करता है। जिसका प्रभाव सीधा मानव जीवन पर पड़ता है। ग्रहों के राजा सूर्य ने 14 अप्रैल को मेष राशि (Aries) में गोचर कर लिया है। इस राशि में सूर्य 14 मई तक रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को पराक्रम, […]