खेल

भारत के T20 बेस्ट प्लेयर नहीं है सूर्यकुमार यादव, न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने बताई वजह

नई दिल्‍ली। न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की 111 रन की नाबाद पारी ने टी20 प्रारूप में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में उनके रुतबे और और बढ़ाया है, लेकिन कीवी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय (international) प्रारूप में भारत (India) का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें खुद को लगातार साबित करते रहना होगा। सूर्या ने 51 गेंदों में नाबाद 111 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह विकेट पर 191 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 65 रन से शिकस्त दी।

साउदी से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पूछा गया कि क्या इस मैच में उन्होंने भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज को गेंदबाजी की तो उन्होंने कहा, ”भारत के पास कई महान टी20 खिलाड़ी रहे हैं। सूर्या के लिए बीते 12 महीने शानदार रहे हैं और यह लगातार दमदार पारी खेलने में सफल रहे हैं।” टी20 अंतरराष्ट्रीय (t20 international) में 106 मैचों में 132 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ”भारत ने न केवल टी20 प्रारूप में, बल्कि तीनों प्रारूपों में भी कई अद्भुत क्रिकेटर दिए हैं। आपके पास इतने सारे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय तक खेले हैं और उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ हासिल किया है।”


तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए 32 साल के सूर्यकुमार के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेबस नजर आये। उन्होंने इस दौरान कई बेहतरीन शॉट लगाए। सूर्यकुमार ने अपनी पारी के आखिरी 18 गेंदों में 64 रन बटोरे। मैच में हैट्रिक पूरा करने वाले साउदी ने कहा, ”वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक गेंद पर कई तरह के शॉट लगा सकते हैं। वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 12 महीने से शानदार लय में हैं। उन्होंने आज भी कमाल की पारी खेली।”

मैच में 34 रन देकर तीन विकेट लेने वाले साउदी ने आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों पर हार्दिक पांड्या (hardik pandya), दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर (Deepak Hooda and Washington Sundar) को आउट किया और सूर्यकुमार को इस ओवर में स्ट्राइक पर आने का मौका नहीं मिल सका। इस पर 33 साल के इस गेंदबाज ने कहा, ”मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला। कई बार आप अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी विकेट नहीं चटका सकते हैं, लेकिन आज दूसरी स्थिति थी। यह खेल का हिस्सा है।”

Share:

Next Post

वैशाली सड़क हादसे में 8 की मौत के बाद ट्रक चालक पर भड़के लोग, पीट-पीटकर किया लहूलुहान

Mon Nov 21 , 2022
हाजीपुर। बिहार (bihaar) के वैशाली जिले में महनार-हाजीपुर हाइवे (Mahnar-Hajipur Highway) पर रविवार रात बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। दर्दनाक सड़क हादसे (painful road accident) में 8 लोगों की मौत होने के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने ट्रक डाइवर (truck driver) को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी […]