बड़ी खबर

सुशील मोदी ने दो हजार रुपये के नोट को बंद करने की मांग उठाई, बताई ये वजह

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील मोदी ने दो हजार रुपए के नोट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सरकार से दो हजार रुपए के नोट को बंद करने की बात कही हैं. सुशील मोदी ने सदन में बोलते हुए कहा कि सरकार को दो हजार रुपए के नोटों को धीरे धीरे चलन से बाहर करना चाहिए.


उन्होंने कहा कि जब एक हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर किया गया तब दो हजार रुपए का नोट लाने के पीछे का कोई मतलब नहीं था. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने देश में 2000 रुपए के नोटों की कमी का मुद्दा उठाया और उन्होंने आरोप लगाया कि काले धन के रूप में नोटों की जमाखोरी हो रही है.

Share:

Next Post

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार की बढ़ी मुश्किलें, जानें विपक्ष PM का क्यों मांग रहा है इस्तीफा

Mon Dec 12 , 2022
नई दिल्ली: 12 साल तक सत्ता में एक निर्विवाद कार्यकाल के बाद, जिस दौरान बांग्लादेश ने शानदार आर्थिक वृद्धि देखी, प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं. वजह, विपक्ष द्वारा सत्ताधारी अवामी लीग सरकार का इस्तीफा मांगना और संसद को भंग करने की मांग है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेतृत्व […]