बड़ी खबर

यूपी एटीएस ने पकड़े अल-कायदा के संदिग्ध आतंकी, देश में बड़े हमले की साजिश का खुलासा

नई दिल्‍ली (New Delhi) । उत्‍तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के आतंकवाद निरोध दस्‍ते (ATS) ने बीते दिनों अलकायदा (al Qaeda) से जुड़े एक ग्रुप के दो संदिग्‍ध आतंकियों (suspected terrorists) को गिरफ्तार (Arrested) किया था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का मानना है कि ये संदिग्‍ध एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. ये पाकिस्‍तान और कश्‍मीर में मौजूद अपने हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे. गिरफ्तार आरोपी 38 वर्षीय सद्दाम शेख के सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस को कई ऐसे वीडियो मिले हैं, जिससे यह साबित होता है कि उसे बड़े हमलों के लिए ट्रेनिंग दी गई थी.

अधिंकांश वीडियो इस ओर ईशारा करते हैं कि संभावित हमले में ये आतंकी ट्रक को हथियार के तौर पर इस्‍तेमाल करने वाले थे. यूपी एटीएस ने 23 वर्षीय रिजवान खान और शेख को दो जुलाई को गिरफ्तार किया था. इस्‍लामिक आतंकी संगठन अलकायदा के संबंधित अंसार गजवत-उल-हिंद के यह दोनों सदस्‍य हैं. यूपी ए‍टीएस के एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल नवीन अरोड़ा ने कहा, ‘ रिजवान और सद्दाम दोनों देखने में बेहद कट्टरपंथी लग रहे थे. वो हमले के लिए खुद को मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार कर रहे थे. रिजवान पाकिस्तान और कश्मीर में अपने आकाओं के संपर्क में था.’


ट्रेक के इस्‍तेमाल से आतंकी हमले की तैयारी
एटीएस चीफ ने कहा, ‘सद्दाम को लोन वुल्फ हमले के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था, जिसमें वह अपने वाहन को घातक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बना रहा था.एटीएस प्रमुख ने कहा कि सद्दाम अल-कायदा मॉड्यूल से प्रेरित था. वो आतंकवादी हमलों के वीडियो देखता था, जिसमें ट्रक शामिल थे. हालांकि उनके लक्ष्य अभी भी स्पष्ट नहीं हो सके हैं.’ अरोड़ा ने कहा कि अधिकतम जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया जा रहा है और पूछताछ अभी भी जारी है.

‘जिहाद की राह पर अपनी बारी का इंतजार’
यूपी एटीएस के सूत्रों ने बताया रिजवान फेसबुक और मैसेंजर पर काफी सक्रिय था, वह ‘कश्मीर की आजादी’ और पाकिस्तान के साथ इसके विलय से संबंधित पोस्ट साझा करता रहता था. उसके पास से एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था ‘जिहाद की राह पर अपनी बारी का इंतजार’. एक अन्‍य नोट में वो हथियारों की ट्रेनिंग लेने के लिए इच्‍छा जाहिर कर रहा है.

Share:

Next Post

भगोड़े नीरव मोदी की जब्त संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई करेगा PNB !

Thu Jul 13 , 2023
मुंबई (Mumbai)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) (Punjab National Bank – PNB) ने बुधवार को मुंबई की एक विशेष अदालत (special court) के समक्ष आवेदन दायर कर भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Fugitive diamond merchant Nirav Modi) की 71 करोड़ रुपये की संपत्ति (property worth Rs 71 crore) की बहाली की मांग की। नीरव मोदी पर […]