देश

पुणे से संदिग्‍ध आतंकी गिरफ्तार, ATS ने बम बनाने का सामान जब्‍त किया

मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने सोमवार को कहा कि उसने इस महीने की शुरुआत में यहां गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक द्वारा कथित तौर पर छिपाए गए रसायन (chemicals) और प्रयोगशाला उपकरण जब्त किए। मामले की जांच कर रहे एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि इमरान खान (Imran Khan) ने बम बनाने वाले केमिकल और कई प्रयोगशाला उपकरणों को एक स्थान पर छुपाया था। पूछताछ के दौरान आरोपी इमरान खान ने एटीएस उस स्थान की जानकारी दी, जहां ये सामग्री छिपाकर रखी गई थी। एटीएस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है।



इससे पहले, गिरफ्तार दोनों संदिग्ध आतंकियों के घर से एटीएस ने बम बनाने की अन्य सामग्री जैसे केमिकल पाउडर, चारकोल, थर्मामीटर, ड्रॉपर, सोल्डरिंग गन, बल्ब, एक अलार्म घड़ी और एक रिंच बरामद किया था। इस मामले में एटीएस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी पांच अगस्त तक एटीएस की हिरासत में हैं।

एटीएस के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि इससे पहले एटीएस ने हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकियों के पास से जब्त किए गए विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लगभग 500 गीगाबाइट डाटा बरामद किया था। सूत्र के अनुसार, एटीएस द्वारा बरामद डाटा को आगे के विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा गया है।

सूत्र ने बताया कि डाटा में पुणे जिले के कई स्थानों की ड्रोन से ली गई तस्वीरें और गूगल मैप से विभिन्न स्थानों के स्क्रीनशॉट शामिल हैं। इसमें मुंबई के चबाड हाउस की कुछ तस्वीरें भी हैं। वहीं, राजस्थान में हमले की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध आतंकवादियों के पास से चबाड हाउस की तस्वीर बरामद होने के बाद मुंबई पुलिस ने कोलाबा में चबाड हाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Share:

Next Post

Gujarat; लव मै‍रिज में माता-पिता की परमिशन होगी अनिवार्य, भूपेंद्र पटेल सरकार बनाएंगी कानून

Tue Aug 1 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने कहा कि उनकी सरकार (government) इस बात का अध्ययन Study करेगी कि क्या प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की अनुमति (Permission) को अनिवार्य बनाने का प्रावधान संवैधानिक (Constitutional)सीमा में रहकर किया जा सकता है. पटेल ने यह टिप्पणी पाटीदार समुदाय के […]