देश मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज को सर्किट हाउस में मच्छरों ने काटा तो अफसर हुए सस्पेंड

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में हुए सड़क हादसे से सभी लोग सदमे में हैं। लेकिन सीधी के प्रशासनिक अधिकारियों को इस घटना से दोहरी चोट लगी है। पहले तो घटना की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई फिर दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के सीधी दौरे से सबकी नींद उड़ गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) सीधी घटना की जानकारी लेने पहुंचे थे और इसी वजह से उन्हें सीधी के सर्किट हाउस में रुकना था।


मुख्यमंत्री के रुकने से संबंधित सभी सूचनाएं पहले ही सर्किट हाउस के प्रभारी बाबूलाल गुप्ता को दे दी गई थी। लेकिन जब मुख्यमंत्री रात को विश्राम के लिए वहां पहुंचे तो आसपास सफाई का नितांत अभाव पाया गया और पानी का टैंक ओवर फ्लो हो रहा था। इतना ही नहीं, जिस कमरे को मुख्यमंत्री के विश्राम लिए तैयार किया गया था, उसमें इस कदर मच्छर थे कि उनका रात में सोना दूभर हो गया।


सर्किट हाउस के प्रभारी द्वारा कर्तव्यों को सही तरह से नहीं निभाया गया और विशिष्ट अतिथि को जिस तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, उसमें असुविधा हुई और कक्ष का रख-रखाव उनकी गरिमा के अनुसार नहीं था। ये लापरवाही रीवा कमिश्नर राजेश जैन और सर्किट हाउस को बहुत भारी पड़ी। मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए रीवा (Reewa) कमिश्नर को जोरदार फटकार लगाई और बाबूलाल गुप्ता (Babulal Gupta) को तो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जबकि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग देवेंद्र कुमार की दो वार्षिक वृद्धि रोकने का आदेश दिया।

Share:

Next Post

प्राधिकरण की जमीनों का भी लुटेरा रहा दीपक मद्दा

Sat Feb 20 , 2021
  – योजना 140 से लेकर कर्मचारी गृह निर्माण सहित कई अनुबंधित संस्थाओं में दिखाता रहा खेल – अयोध्यापुरी व हिना पैलेस की रजिस्ट्रियां निरस्त कराने में जुटा प्रशासन इंदौर। कुख्यात भूमाफिया (Bhumafia) दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक मद्दा (Deepak Madda) के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी कलेक्टर ने कर दी। वहीं दीपक […]