img-fluid

सलमान खान के सेट में घुसा संदिग्‍ध युवक, मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया

December 05, 2024

मुंबई । सलमान खान (salman khan)की सिक्योरिटी का काफी ध्यान रखा जा रहा है जबसे उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की धमकी (Lawrence Bishnoi’s threat)मिली है। अब बुधवार को 26 साल के लड़के को पुलिस ने पकड़ा (caught by the police)क्योंकि उसने उस जगह घुसने की कोशिश की जहां सलमान शूट कर रहे थे। इतना ही नहीं जब सिक्योरिटी ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कहा बिश्नोई को बुलाऊं क्या ।

क्या है मामला

दरअसल, शर्मा एक जूनियर आर्टिस्ट को महिम पुलिस ने पकड़ा है और शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ चल रही है। सलमान सेट पर शूट कर रहे थे तभी वह शख्स आया और कहा कि उसे सलमान खान से मिलना है। उसने खुद को सलमान का फैन बताया, लेकिन इस दौरान सिक्योरिटी ने जब उसे रोका तो गुस्से में उसने बिश्नोई का नाम लिया कि बिश्नोई को बुलाऊं क्या। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि उस शख्स को नहीं पता कि बिश्नोई का नाम लेने से वह कितनी बड़ी मुश्किल में फंस सकता है।


सलमान की सिक्योरिटी है टाइट

बता दें कि सलमान की सिक्योरिटी को काफी टाइट कर दिया गया है जब अप्रैल में एक्टर के घर के बाहर गोलियां चलाई गई। एक्टर के परिवार वाले और फैंस तबसे काफी चिंता में रहते हैं। वहीं कुछ दिनों पहले सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी का मर्डर जब हुआ और उसकी जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली तबसे एक्टर की सुरक्षा और बढ़ गई है।

प्रोफेशनल लाइफ

सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म को एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं।

Share:

ICC के पूर्व चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने की जय शाह की तारीफ, बोले- उनमें क्षमता है वें क्रिकेट को संकट से बाहर...

Thu Dec 5 , 2024
नई दिल्‍ली । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council)यानी आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष ग्रेग बार्कले(Former ICC President Greg Barclay) का मानना है कि जय शाह में क्रिकेट(jay shah in cricket) को मौजूदा ‘संकट’ से बाहर निकालने और इसे अगले स्तर पर ले जाने की क्षमता है। हालांकि, उन्होंने अपने उत्तराधिकारी को खेल को ‘भारत के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved