बड़ी खबर राजनीति

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर गरमाई सियासत, बोले- ब्राह्मणवाद की जड़ें गहरी, हिंदू कोई धर्म नहीं

लखनऊ (Lucknow) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बिगड़े बोल ने एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। उन्होंने कहा है कि ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी यही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है।


उन्होंने एक्स पर टिप्पणी लिखने के साथ ही एक वीडियो भी डाला है। इसमें कहा गया है कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है। उन्होंने कहा कि हम लोग भले ही पागल होकर हिंदू धर्म के लिए मरे पर ब्राह्मणवादी व्यवस्था के चालाक लोग हमें आदिवासी मानते हैं। ऐसा ही व्यवहार भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ हुआ।

दलित होने के कारण उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया। उन्होंने यह भी कहा है कि इसी तरह अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद से हटने पर मुख्यमंत्री आवास और कालिदास मार्ग को गौमूत्र से पवित्र किया गया था, क्योंकि वो पिछड़े समाज से आते हैं। डा. भीमराव अंबेडकर और ज्योतिबा फुले जैसे हमारे महापुरुषों ने एक लंबा संघर्ष किया, जिसका नतीजा है कि हम सम्मान और स्वाभिमान के रास्ते पर चल पड़े है।

Share:

Next Post

खराब प्रोडक्ट की शिकायत करना होगा आसान, कंपनी प्रतिनिधि को सीधे कर सकेंगे वीडियो कॉल

Tue Aug 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। खराब उत्पाद (Bad Product) और सेवाओं की शिकायत (Services complaint) करना और आसान होने जा रहा है। खाद्य पदार्थ (Food Product) पर लगने वाले लेबल या क्यूआर कोड (Label or QR code) के माध्यम से उपभोक्ता सीधे कंपनी के प्रतिनिधि से वीडियो कॉल (Video call) के जरिए संपर्क साधकर कोई भी […]