बड़ी खबर व्‍यापार

खराब प्रोडक्ट की शिकायत करना होगा आसान, कंपनी प्रतिनिधि को सीधे कर सकेंगे वीडियो कॉल

नई दिल्ली (New Delhi)। खराब उत्पाद (Bad Product) और सेवाओं की शिकायत (Services complaint) करना और आसान होने जा रहा है। खाद्य पदार्थ (Food Product) पर लगने वाले लेबल या क्यूआर कोड (Label or QR code) के माध्यम से उपभोक्ता सीधे कंपनी के प्रतिनिधि से वीडियो कॉल (Video call) के जरिए संपर्क साधकर कोई भी जानकारी या सवाल पूछ सकेंगे। कई कंपनियों (many companies) ने इस सुविधा पर काम करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में यह उपलब्ध हो जाएगी।


कई देशों में शुरुआत:
विशेषज्ञों का कहना है कि पैकेटबंद खाद्य पदार्थों (packaged foods) को लेकर उपभोक्ता जागरूक हो रहे हैं और उन्हें पूरी जानकारी चाहिए। यह बात कंपनियां भी समझ रही हैं, इसीलिए नई तकनीक वाले क्यूआर कोड पर काम किया जा रहा है। इस तकनीक का इस्तेमाल जर्मनी की कुछ कंपनियों ने शुरू किया है। भारत में कई कंपनियां इसकी तैयारी में लगी हुई हैं। जल्द ही यह तकनीक भारत में भी होगी।

सरकार के सख्त दिशा-निर्देश
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कंपनियों को दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों पर ऐसे लेबल लगाए जाएं जो सरल और पढ़ने लायक हों। इसके बाद से उत्पादों की लेबलिंग में तेजी से सुधार हुआ है। बड़े ब्रांड अपने पैकेट में क्यूआर कोड छाप रहे हैं, जिसको स्कैन करने से खाद्य पदार्थ के उत्पादन और उपयोग की गई सामग्री की मात्रा की जानकारी मिल जाती है। हालांकि, अब भी कई उत्पादों में स्पष्ट जानकारी नहीं लिखी रहती है।

Share:

Next Post

America: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, अस्पतालों में दो सप्ताह में 24 फीसदी बढ़े मरीज

Tue Aug 29 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में कोरोना (Corona) एक बार फिर पैर पसार रहा है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention- CDC) की तरफ से मिली जानकारी काफी चिंताजनक है। कोरोना का संक्रमण (Corona infection) एक बार फिर स्कूलों, कार्य स्थलों और अन्य जगहों पर फैलने लगा है। जानकारों का […]