इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एयरपोर्ट पर सफाईकर्मी ने छात्रा से की अश्लील हरकत

इंदौर, विकास सिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर एयरपोर्ट के साथ ही शहर को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। एयरपोर्ट पर उदयपुर जाने के लिए पहुंची एक छात्रा जब अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही थी, तभी सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में एक सफाईकर्मी उसे अकेला देख उसके पास जाकर बैठ गया और उसे अश्लील इशारे करते हुए अपने मोबाइल में पॉर्न फिल्म दिखाने लगा। इससे छात्रा बुरी तरह घबरा गई और घटना की शिकायत की। इस पर सफाईकर्मी को पीटते हुए बाहर निकाला गया, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में सांसद ने कड़ी कार्रवाई करवाने की बात कही है।

घटना 4 फरवरी की है। इंदौर की रहने वाली एक छात्रा काम से उदयपुर जा रही थी। उसकी इंडिगो की फ्लाइट (6ई-7424) में बुकिंग थी, जो दोपहर 12.25 बजे इंदौर से उदयपुर जाती है। इसके लिए छात्रा 11.30 बजे ही एयरपोर्ट पहुंच गई थी। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह ग्राउंड फ्लोर पर ही सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में फ्लाइट का इंतजार कर रही थी, तभी एयरपोर्ट पर काम करने वाला एक सफाईकर्मी किशन खंडारे काम करते हुए यहां पहुंचा। छात्रा को अकेला बैठा देख वह पहले तो आसपास घूमने लगा। फिर उसके पास खाली सीट पर जाकर बैठ गया। कुछ ही देर बाद वह छात्रा की ओर इशारे करने लगा। छात्रा ने जब ध्यान नहीं दिया तो उसने अपने मोबाइल में पॉर्न फिल्म लगा ली और छात्रा को दिखाने लगा। यह देख छात्रा घबरा गई और वहां से उठकर तुरंत दूर भागी। वहीं उसे दीवार पर किसी भी शिकायत के लिए टर्मिनल मैनेजर का नंबर दिखाई दिया। इस पर छात्रा ने तुरंत उस नंबर पर कॉल करते हुए घटना की जानकारी दी। उसने तुरंत अपना बोर्डिंग पास भी टर्मिनल मैनेजर को वाट्सऐप पर भेजा। टर्मिनल मैनेजर ने तुरंत सीआईएसएफ को इसकी जानकारी दी। इस पर सीआईएसएफ जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रा से पूछकर सफाईकर्मी को पकड़ा।


एयरपोर्ट पर जमकर धुनाई काम से निकाला
छात्रा की शिकायत के आधार पर सीआईएसएफ जवानों ने सफाईकर्मी की एयरपोर्ट टर्मिनल में ही जमकर धुनाई की और उसे मारते हुए टर्मिनल मैनेजर के ऑफिस तक लेकर आए। सफाईकर्मी एयरपोर्ट पर हाउसकीपिंग का काम करने वाली बीवीजी (भारत विकास ग्रुप) कंपनी का कर्मचारी था। इस पर कंपनी के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी देते हुए उसे काम से निकाल दिया।

क्या इतनी कार्रवाई पर्याप्त है?
घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या एयरपोर्ट जैसी जगह भी छात्राएं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। हवाई अड्डे की स्थिति बस अड्डे से भी बदतर हो गई है, जहां मवाली घूमते हुए महिलाओं को परेशान करते हैं। क्या काम पर रखे जाने से पहले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन और ट्रेनिंग नहीं होती है? और सबसे जरूरी सवाल कि क्या इतनी घिनौनी हरकत के बाद भी सिर्फ काम से निकाला जाना पर्याप्त सजा है।

छात्रा की मां बोलीं- अकेले बच्चे कैसे सफर करें
इस संबंध में ‘अग्निबाण’ ने छात्रा की मां से बात की। उन्होंने घटना को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि हमें सिर्फ यह बताया गया कि कर्मचारी को काम से निकाल दिया गया है, लेकिन एयरपोर्ट जैसी जगह पर अकेले सफर करने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए इंतजाम जरूरी है, नहीं तो बच्चे कैसे अकेले सफर कर पाएंगे।

सांसद बोले पुलिस कार्रवाई कराएंगे
मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन यह बेहद निंदनीय है। मैं दिल्ली में हूं, लेकिन आज ही इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर सहित उच्चाधिकारियों से बात करते हुए दोषी सफाईकर्मी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और कंपनी पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करवाऊंगा।
-शंकर लालवानी, सांसद व अध्यक्ष एरोड्रम कमेटी

Share:

Next Post

PM मोदी की जाति पर राहुल गांधी बोले- वो जन्मजात OBC नहीं

Thu Feb 8 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस पीएम मोदी का जाति को लेकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जन्मजात ओबीसी नहीं थे. वो ‘सामान्य वर्ग’ में पैदा हुए थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने […]