इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मुख्यालय ने खुद की जांच कर केस दर्ज करने के दिए थे आदेश

  • उप पंजीयक कनौज पर पहले से लोकायुक्त में दर्ज है दो मामले, वे भी जांच में

इन्दौर (Indore)। चाणक्यपुरी गृहनिर्माण संस्था (Chanakyapuri Housing Society) की जमीन बेचने के मामले में उलझे रिटायर्ड उप पंजीयक जगदीश कनौज (Retired Deputy Registrar Jagdish Kanauj) के खिलाफ लोकायुक्त में पहले से दो मामले दर्ज है ओर वे जांच में है। अब यह तीसरा मामला दर्ज हुआ है। बताते है कि इस मामले की जांच भोपाल मुख्यालय (Bhopal Headquarters) ने खुद की और इंदौर को केस दर्ज करने के आदेश दिए।


कल लोकायुक्त पुलिस ने 54 लाख का प्लाट 5400 में बेचने के मामले में सहकारिता विभाग के रिटायर्ड उप पंजीयक जगदीश कनौज, डीएस चौहान अंकेशण अधिकारी ओर महेश साबू खरीददार के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताते है कि आमतौर पर लोकायुक्त में शिकायत होने पर इंदौर लोकायुक्त को जांच कर केस दर्ज करने के आदेश दिए जाते है। लेकिन इस मामले में लोकायुक्त मुख्यालय ने खुद ही जांच की और सिधे केस दर्ज करने के आदेश दिए। वहीं यह भी पता चला है कि कनौज के खिलाफ लोकायुक्त इंदौर में 2014 में भी पद के दुरूपयोग के दो केस दर्ज है। इसमें उनके साथ कई ओर आरोपी है। इसके चलते इन मामलों में भी अभी जांच चल रही है अधिक अधिकारी होने से कई मामलों में शासन की अनुमति नहीं मिलने से चालन पेश नहीं हो सका है और अब एक केस और दर्ज हो गया है।

Share:

Next Post

बेटे ने पहले परीक्षा दी, फिर किया पिता का अंतिम संस्कार, झकझोर देगी ये कहानी

Fri Mar 3 , 2023
देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में 12वीं के स्टूडेंट ने देश के सामने मिसाल पेश की. पिता की हार्ट अटैक से मौत होने के बाद भी वह पहले परीक्षा देने गया. वहां से लौटकर उसने पिता का अंतिम संस्कार किया. उसने कहा कि वह भारी मन से परीक्षा देने गया था. वह किसी भी […]