इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्वीगी के डिलिवरी बॉय का कमीशन घटाया, 2 हजार राइडर हड़ताल पर

  • पहले 33 रुपए मिलते थे 3 किलोमीटर के अब 20 ही से रहे

इंदौर। फूड डिलिवरी करवाने वाली कंपनी स्वीगी के 2 हजार डिलिवरी बॉय कमीशन घटाने के विरोध में पिछले तीन दिन से हड़ताल कर रहे हैं। कल बड़ी संख्या में डिलिवरी बॉय भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। वे नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से मिलने गए थे, लेकिन वे नहीं मिले। उन्होंने नेतृत्व कर रहे कुछ लोगों को महापौर सचिवालय बुलवा लिया और वहां उनसे चर्चा कर कंपनी के लोगों से बात करने का आश्वासन दिया। शहर में स्वीगी फूड डिलिवरी के 10 झोन हैं और प्रत्येक झोन में करीब 200 डिलिवरी बॉय काम करते हैं। इस तरह से शहर में 2 हजार से अधिक डिलिवरी बॉय हैं।

उनका कहना हैकि कोरोना काल में भी हमने कंपनी के लिए काम किया और कोरोना के पहले उन्हें 3 किलोमीटर तक डिलिवरी देने के लिए 33 रुपए प्रति डिलिवरी मिलते थे। उस समय पेट्रोल के दाम भी कम थे, लेकिन कोरोना के कारण काम कम बताते हुए कंपनी ने उनका किराया अब 20 रुपए कर दिया है। चंूकि अब पेट्रोल भी महंगा है, ऐसे में उन्हें किराया पूरा नहीं पड़ रहा है। डिलिवरी बॉय का कमीशन भी घटा दिया गया है। उनका कहना हैकि पहले 0 से 6 किलोमीटर तक 8 से 9 रुपए और 6 से 10 किलोमीटर के बीच 11 रुपए प्रति किलोमीटर दिए जाते थे, लेकिन उसे भी बंद कर दिया।


डिलिवरी बॉय ने आरोप लगाया कि कंपनी के लोगों से बात करने जाओ तो वे टाल देते हैं। कुछ डिलिवरी बॉय पर उन्होंने विजय नगर थाने पर विवाद करने का आरोप लगाकर प्रकरण भी दर्ज करवा दिया। हम पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने कुछ डिलिवरी बॉय की आईडी बंद कर दी है। इसी कारण सोमवार से हम सब हड़ताल पर हैं। हम लोग अब इसी पर निर्भर हो गए हैं। किराया और कमीशन कम होने के कारण हमें परिवार पालना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी संबंधित होटल या रेस्टारेंट से भी किराया ले रही है और ग्राहक से भी डिलिवरी चार्ज ले रही है, लेकिन हमारा किराया घटा दिया है। अगर ऐसा ही रहा तो हड़ताल जारी रहेगी।

Share:

Next Post

महापौर सचिवालय का अब नया पता, एफ -7 रेडियो कालोनी

Thu Nov 3 , 2022
लगातार दूसरे महापौर बने भार्गव, जिन्होंने सरकारी आवास को बनाया महापौर सचिवालय इंदौर। महापौर सचिवालय का नया पता अब एफ-7 रेडियो कालोनी होगी। यहां महापौर न ेअपना नया सचिवालय बनाया है, जहां अधिकारियों, पार्षदों और एमआईसी सदस्यों के साथ मीटिंग के साथ-साथ कार्यालय रहेगा। कलेक्टर मनीषसिंह के बंगले के सामने रेडियो कालोनी में यह बंगला […]