खेल

T20 World Cup 2022: आज साफ हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 की तस्‍वीर, समझे पूरा समीकरण

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के सुपर 12 में पहुंचने वाली दो टीमों की तस्वीरें आज साफ हो जाएगी। क्वालिफिकेशन राउंड (qualification round) में आज ग्रुप ए की टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई देगी। भारतीय समयानुसार श्रीलंका ग्रुप ए के शीर्ष पर विराजमान नीदरलैंड्स (Netherlands) से 9 बजकर 30 मिनट पर भिड़ेगी, वहीं नामीबिया अपना आखिरी मुकाबला यूएई के खिलाफ 1 बजकर 30 मिनट से खेलेगी। ग्रुप ए से यूएई शुरुआती दो मैच हारकर बाहर हो चुकी है। अब श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नामीबिया (Sri Lanka, Netherlands and Namibia) के पास ही अगले राउंड में पहुंचने का मौका है।

श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले आज के पहले मैच की बात करें तो नीदरलैंड शुरुआती दो में से दो मैच जीतकर +0.149 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। अगर नीदरलैंड श्रीलंका को चित करने में कामयाब रहती है तो वह सीधा सुपर 12 में जगह बना लेगी। वहीं हार के बावजूद श्रीलंका के खिलाड़ियों की नजरें नामीबिया पर टिकी रहेगी। अगर यूएई नामीबिया (Namibia) को अगले मैच में हराकर उलटफेर कर देती है तो मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा।



वहीं अगर श्रीलंका नीदरलैंड्स को मात देती है तो उनके भी चार अंक हो जाएंगे, फिर नीदरलैंड और श्रीलंका दोनों ही टीमों की नजरें नामीबिया बनाम यूएई मुकाबले पर रहेगी। अगर दूसरे मैच में यूएई जीतती है तो नीदरलैंड्स और श्रीलंका सुपर 4 में पहुंचने वाली दो टीम बन जाएगी, वहीं अगर नामीबिया जीतती है तो तीनों टीमों का मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगी।

ग्रुप ए की प्वाइंट्स टेबल का हाल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
 नीदरलैंड्स  2  2  0  0  0  4  +0.149
 नामीबिया  2  1  1  0  0  2  +1.277
 श्रीलंका  2  1  1  0  0  2  +0.600
 यूएई  2  0  2  0  0  0  -2.028

श्रीलंका स्क्वॉड: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (WK), धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका, दनुष्का गुणथिलक

नीदरलैंड्स स्क्वॉड: मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (W/C), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, स्टीफ़न मायबर्ग, लोगान वैन बीक, तेजा निदामनुरु, ब्रैंडन ग्लोवर, शारिज़ अहमद

संयुक्त अरब अमीरात स्क्वॉड: मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, आर्यन लकड़ा, चुंदंगापॉयल रिजवान (C), वृत्या अरविंद (WK), बासिल हमीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, अलीशान शराफू, अहमद रजा , ज़वर फरीद, साबिर अली

नामीबिया स्क्वॉड: माइकल वैन लिंगेन, दीवान ला कॉक, स्टीफ़न बार्ड, जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन, जान फ़्रीलिंक, गेरहार्ड इरास्मस (C), डेविड विसे, जेजे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (WK), बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, पिक्की या फ़्रांस , लोहंड्रे लौवरेंस, तांगेनी लुंगमेनी, कार्ल बिरकेनस्टॉक, रूबेन ट्रम्पेलमैन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड और नामीबिया बनाम यूएई दोनों ही मुकाबलों का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं लैपटॉप या मोबाइल पर इन मैचों को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लॉगिन कर सकते हैं।

Share:

Next Post

साल 2023 में इन राशियों को मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति, शनिदेव की बरसेगी कृपा

Thu Oct 20 , 2022
नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic astrology) के अनुसार, सभी नव ग्रहों में शनि ग्रह (saturn) का विशेष महत्व है। शनिदेव की चाल सभी ग्रहों में सबसे धीमी मानी गई है। शनिदेव को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब ढाई साल का समय लगता है। शनिदेव (Shani Dev) को राशिचक्र पूरा […]