खेल

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, स्टोइनिस ने 17 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

पर्थ। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के 19वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पथुम निसानका (40) और चरित असलंका (38*) की पारियों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस के 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की मदद से मैच जीत लिया। स्टोइनिस में 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया।

छह के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद निसानका और धनंजय डी सिल्वा (26) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। वहीं आखिरी ओवरों में असलंका ने 25 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर (11) और मिचेल मार्श (17) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, स्टोइनिस ने आक्रामक पारी खेलकर 17वें ओवर में जीत दिलाई। फिंच ने 42 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।

निसानका ने 45 गेंदों में 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाए। उनके अब टी-20 विश्व कप में 12 मैचों में लगभग 30 की औसत और 110.49 की स्ट्राइक रेट से 358 रन हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है। बता दें जयसूर्या ने टी-20 विश्व कप में 18 मैचों में 346 रन बनाए हैं।


स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ इस उपलब्धि के लिए इतनी गेंदें ली थीं। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय और विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक है। स्टोइनिस ने 18 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 59* रन बनाए।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज वार्नर रन का पीछा करते हुए 10 गेंदों में 11 रन ही बना सके। हालांकि, उन्होंने इस बीच एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। वार्नर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब श्रीलंका के खिलाफ 54.41 की औसत और 140.12 की स्ट्राइक रेट से 653 रन हो गए हैं। वह टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

टी-20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रनों के लक्ष्य को हासिल कर दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।

स्टोइनिस से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज था। बता दें वार्नर ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था। वहीं मैक्सवेल ने भी 18 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया था। दिलचस्प बात यह है कि मैक्सवेल दो बार (बनाम पाकिस्तान, 2014 और बनाम श्रीलंका, 2016) महज 18 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके हैं। स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ इस उपलब्धि के लिए इतनी गेंदें ली थीं। बता दें टी-20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 12 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया था।

Share:

Next Post

T20 World Cup: आज इंग्लैंड-आयरलैंड तथा न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच होंगे मुकाबले

Wed Oct 26 , 2022
मेलबोर्न। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के 20वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) का सामना आयरलैंड (Ireland) से होना है। यह मैच 26 अक्टूबर (बुधवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा […]