खेल

T20 World Cup: कोहली पर आरोप लगाकर खुद फंसा बांग्लादेशी खिलाड़ी, अब होगा एक्शन?

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों में जीत दर्ज करके दमदार लय में नजर आ रही है. अपने पिछले मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक रोमाचंक मुकाबले में 5 रन से हराया. हालांकि, भारत की इस जीत पर बांग्लादेशी और पाकिस्तान फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं. यहां तक कि बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने तो विराट कोहली पर ही बेईमानी का आरोप लगा दिया. लेकिन ये आरोप उनके लिए ही गले की फांस बनता दिख रहा है और उन पर कार्रवाई हो सकती है.

बुधवार 2 नवंबर को एडिलेड में भारत और बांग्लादेश की टक्कर हुई थी, जिसमें बारिश ने भी दखल दिया था. बारिश के बाद बांग्लादेशी पारी बिखर गई थी और जीत के बेहद करीब आकर उसे हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, मैच के बाद हसन ने कोहली पर फर्जी फील्डिंग का आरोप लगाया. हसन ने कहा था कि बारिश के कारण मैच रुकने से पहले सातवें ओवर में एक फर्जी थ्रो भी था जिसमें उनकी टीम को पेनल्टी के तौर पर पांच रन मिलने चाहिये थे लेकिन मिले नहीं.


क्या है फर्जी फील्डिंग का मामला?
असल में सातवें ओवर में एक शॉट पर नजमुल शंटो और लिट्टन दास दो रन ले रहे थे. अर्शदीप सिंह ने इस दौरान गेंद को डीप से फेंका जिस पर पॉइंट की पोजिशन में खड़े कोहली ने रिले थ्रो का एक्शन कर उसे कीपर की ओर फेंकने का नाट किया. आईसीसी की खेलने की शर्तों के नियम 41.5 के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम बल्लेबाज को जान बूझकर बाधा नहीं पहुंचा सकती या उसका ध्यान नहीं भटका सकती.

अगर अंपायर को ऐसा लगता है कि किसी खिलाड़ी ने नियम तोड़ा है तो वह डैड बॉल घोषित करके पेनल्टी के पांच रन दे सकते हैं.

नियम समझने में गलती, अब होगा एक्शन?
अब यहीं पर सारा मसला है, जिसे नूरुल हसन समझ नहीं पाए. नियमों के मुताबिक, अगर ‘फर्जी फील्डिंग’ से बल्लेबाजों का ध्यान भटकता है या उनको बाधा पहुंचती है, तो इस पर कार्रवाई हो सकती है. वीडियो देखने पर पता चलता है कि दोनों बल्लेबाजों ने कोहली की तरफ देखा भी नहीं था. यानी उन्हें पता भी नहीं था कि कोहली ने ऐसा कुछ किया था.

ऐसे में नुरूल के इस तर्क पर सवाल उठते हैं और ऐसे में इस बात की संभावना बनती है कि उनके खिलाफ ही कार्रवाई हो. असल में ICC के नियम मैच के दौरान या मैच के बाद मैच अधिकारियों के फैसलों की आलोचना करने वाले खिलाड़ी पर कार्रवाई करता है और ऐसे में नियमों को गलत तरीके से पेश करने और अंपायरों की आलोचना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

Share:

Next Post

जेल में सत्येंद्र जैन के वीआईपी ट्रीटमेंट लेने पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Thu Nov 3 , 2022
नई दिल्ली । तिहाड़ जेल में बंद (Jailed in Tihad Jail) दिल्ली सरकार के मंत्री (Delhi Government Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के वीआईपी ट्रीटमेंट लेने पर (On Taking VIP Treatment) गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने रिपोर्ट मांगी है (Sought Report) । सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि वह जेल अधिकारियों से मिलीभगत कर अनुचित […]