खेल

T20 विश्व कप टीम का हुआ ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में कप्तान को जगह नहीं

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने टीम की घोषणा कर दी है. वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी का जिम्मा उठाने वाले तेंबा बवूमा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस बार के टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी एडन मारक्रम करेंगे. वनडे से संन्यास लेने वाले क्विंटन डि कॉक संभवत; अपने आखिरी टी20 विश्व कप में खेलने उतरेंगे.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार 30 अप्रैल को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टी20 विश्व कप का आयोजन 1 से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में किया जाना है. साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडन माक्ररम करते नजर आएंगे. इस बार के टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.


साउथ अफ्रीका की टीम को ग्रुप डी में श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल के साथ रखा गया है. साउथ अफ्रीकी की टीम टूर्नामेंट का आगाज 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. इस मैच को न्यूयॉर्क में खेला जाना है.

साउथ अफ्रीका की टी20 विश्व कप टीम
एडन माक्ररम (कप्तान), ओटिनल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, बेरोन फार्च्युन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिक्लटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

Share:

Next Post

100 मिनट में कार्रवाई का दावा, 180 चुनावी शिकायतें अब तक निपटाईं

Tue Apr 30 , 2024
निगमायुक्त ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा, बैठक सहित अन्य व्यवस्थाएं होंगी, आज प्रशिक्षण भी इंदौर। सी-विजिल एप के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज की जा रही है। इंदौर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक 180 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित निराकरण का दावा भी जिला निर्वाचन कार्यालय ने किया है। साथ […]