व्‍यापार

भारतीय एयरटेल ने किया 2015 स्पेक्ट्रम बकाया के लिए भुगतान, भरे 8815 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि साल 2015 के स्पेक्ट्रम बकाया के लिए उसने 8,815 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बता दें कि स्पेक्ट्रम में संबंधित यह भुगतान 2026-27 से 2031-32 के एनुअल स्टॉलमेंट से संबंधित है और इनपर 10 फीसदी का ब्याज भी लागू है।