जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

घर की इस दिशा में रखें पीतल का शेर, वास्‍तु दोष से मिलेगा छुटकारा, कारोबार में होगी तरक्की

नई दिल्‍ली। हर शख्स अपने घर में सुख-शांति (peace and harmony) की चाह रखता है। इसके लिए व्यक्ति दिन रात एक करके मेहनत भी करता है। लेकिन ये सारी मेहनत (Hard work) खराब हो जाती है अगर आप वास्तु शास्त्र के हिसाब से चीज़ें नहीं करते हैं। वास्तु शास्त्र की मानें तो ये सब हमारे घर में लगने वाले वास्तु दोष(Vastu defect) के कारण होता है। घर में वास्तु का सही होना बेहद जरूरी होता है। यानी कौन सी चीज़ किस दिशा में रखनी चाहिए इस बात का ध्यान रखना।

आज हम आपको बताएंगे पीतल के शेर के बारे में। कई लोग अपने घर में पीतल का शेर रखना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों किया जाता है? पीतल (Brass) के शेर का घर में होना शुभ माना जाता है। इसका अच्छा असर आपके जीवन पर पड़ता है, यदि वह सही दिशा और सही तरीके से रखा जाए।



अब सवाल यह है कि पीतल का शेर किस दिशा में रखना चाहिए और किस तरीके से रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि घर में पीतल का शेर रखा जाए तो ऐसा करना बेहद ही शुभ माना जाता है। बता दें कि पीतल का शेर घर में रहने वाले लोगों के मन में आत्मविश्वास जगाता है। साथ ही करियर और व्यवसाय दोनों में तरक्की ला सकता है।

शास्त्र की मानें तो शेर पीतल की धातु से बना होने के कारण इसमें देव गुरु बृहस्पति वास करते हैं। यही कारण होता है कि जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर होता है वह अपने घर में पीतल से बने शेर की मूर्ति ला सकते हैं। मुख्यतौर पर पीतल का शेर उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में ही रखा जाता है। लेकिन ध्यान दें कि जब भी आप अपने घर में पीतल का शेर रखें तो उसका मुख घर के केंद्र में होना चाहिए। इसके अलावा पीतल के शेर पर जरा सी भी धूल मिट्टी या गंदगी नहीं होनी चाहिए।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ समान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता या जांच की पुष्टि नहीं करते हैं ।

Share:

Next Post

अग्निपथ योजना के खिलाफ तीन याचिकाएं दायर, केंद्र सरकार भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Tue Jun 21 , 2022
नई दिल्‍ली । अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध थमता नहीं दिख रहा है. सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन (violent protests) के बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच चुका है. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ तीसरी याचिका (petition) सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो चुकी है. इसपर केंद्र सरकार ने भी केवियट दाखिल कर दी […]