भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गांवों की आवश्यकताओं के अनुरूप लें संकल्प और उन्हें पूरा करें

  • 6 राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित

भोपाल। ग्रामों के सतत संवहनीय एवं समावेशी विकास के लिए उनका वाइब्रेंट (जीवंत) होना आवश्यक है। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस संबंध में पहल की है। हर ग्राम, जनपद एवं जिला पंचायत के विकास की योजनाएँ बनाई जा रही हैं। हमें संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सम्वहनीय विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना है। ग्राम पंचायतें अपनी विकास योजना बनाने के दौरान संकल्प लें कि वे अपने गांवों में कौन-कौन से कार्य करना चाहती हैं। साथ ही गत वर्ष लिए गए संकल्पों की पूर्ति की समीक्षा करें। विभिन्न शासकीय विभाग योजनाओं का क्रियान्वयन करें तथा ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायतों द्वारा कार्यों की मॉनिटरिंग हो।


भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार ने आज सबकी योजना-सबका विकास जन-अभियान वर्ष 2021-22 में मध्यप्रदेश सहित 6 राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की दो-दिवसीय कार्यशाला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यह बात कही। कार्यशाला का आयोजन प्रशासन अकादमी, भोपाल में केन्द्रीय, पंचायती राज मंत्रालय तथा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान, हैदराबाद द्वारा किया गया है।

ग्राम सभाओं में प्रस्तुतिकरण दें अफसर
सुनील कुमार ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तथा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का समुचित प्रस्तुतिकरण दें। गत 2 अक्टूबर से देश में 14 हजार ग्राम सभाएँ आयोजित की गईं, उनमें अधिकारियों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी। केवल 42त्न ग्राम सभाओं में ही कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। इस संबंध में राज्य सरकारों को पत्र भी लिखा जा रहा है।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल
भारत सरकार द्वारा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इस पर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी संक्षिप्त रूप में दर्ज की जा रही है। कार्यशाला में मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार की गई सहभागी ग्राम विकास नियोजन प्रक्रिया के संबंध में ट्रेनिंग मैन्युअल का विमोचन एवं ग्राम पंचायत विकास योजना संबंधी लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

Share:

Next Post

Dhanteras : धनतेरस पर क्यों खरीदे जाते हैं बर्तन? जानिए इसके पीछे का कारण

Fri Oct 29 , 2021
नई दिल्ली: धनतेरस के दिन पर धनवंतरि पूजन (Dhanvantari Puja 2021) होता है. इसके अलावा इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर की भी पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी (Gold Silver) के अलावा बर्तन भी खरीदते हैं. मान्यता है कि इस दिन कोई भी खरीदा गया समान तेरह गुना लाभ देता है. […]