विदेश

तालिबान ने किया कंफर्म, हैबतुल्ला अखुंदजादा होंगे अफगानिस्तान के सर्वोच्च नेता

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने घोषणा की है कि मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा (Mullah Hibatullah Akhundzada) उनके सर्वोच्च नेता होंगे. तोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने यह जानकारी दी है कि अखुंदजादा के मातहत एक प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति देश चलाएगा.

तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य अनामुल्ला समांगानी ने कथित तौर पर कहा कि अखुंदजादा नई सरकार के नेता भी होंगे. pajhwok.com ने तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई के हवाले से कहा कि इस्लामिक अमीरात अगले दो दिनों के भीतर अपनी नई सरकार की घोषणा करेगा.

सूत्रों ने पहले सीएनएन-न्यूज 18 को बताया था कि तालिबानी, ईरान मॉडल के आधार पर सरकार बना रहे हैं. इसमें एक इस्लामी गणराज्य होगा जहां सर्वोच्च नेता राज्य का प्रमुख होता है. वह सर्वोच्च धार्मिक और राजनीतिक व्यक्ति भी होगा. यहां तक कि वह राष्ट्रपति से भी ऊपर होगा.


तोलो न्यूज के अनुसार समांगानी ने कहा– ‘नई सरकार पर विचार-विमर्श लगभग हो गया है और कैबिनेट के बारे में आवश्यक चर्चा भी हो चुकी है. हम जिस इस्लामी सरकार की घोषणा करेंगे वह लोगों के लिए मॉडल होगा. सरकार में कमांडर (अखुंदजादा) की उपस्थिति पर कोई संदेह नहीं है. वह सरकार के नेता होंगे और इस पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए.’

कंधार से काम करेंगे अखुंदजादा?
अखुंदजादा कभी सामने नहीं आया और उनके ठिकानों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि नई सरकार में वह कंधार से काम करेंगे. इस बीच, अपुष्ट रिपोर्ट्स के अनुसार अगली सरकार में एक प्रधानमंत्री का पद भी होगा. तालिबान पहले ही विभिन्न प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नर, पुलिस प्रमुख और पुलिस कमांडर नियुक्त कर चुका है.

तालिबान के एक सदस्य अब्दुल हनान हक्कानी ने कहा ‘इस्लामिक अमीरात हर प्रांत में सक्रिय है. प्रत्येक प्रांत में एक गवर्नर ने काम करना शुरू कर दिया है. हर जिले के लिए एक जिला गवर्नर और प्रांत में एक पुलिस प्रमुख हैं जो लोगों के लिए काम कर रहे हैं.’

Share:

Next Post

रूस में कल से शुरू 17 देशों के सैन्य अभ्यास में भारत शामिल, पर्यवेक्षक होंगे चीन और पाकिस्‍तान

Thu Sep 2 , 2021
रूस के निझनी में 3 सितंबर से 16 सितंबर के बीच 17 देशों के सैन्य अभ्यास में शामिल होने के लिए भारत (India) पूरी तरह तैयार है। हालांकि, इसमें चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) भी होंगे, लेकिन वे पर्यवेक्षक बने रहेंगे, क्योकि इस अभ्यास में उन्होंने सेनाएं नहीं भेजी हैं। भारतीय सेना ने इस […]