देश

तमिलनाडु के सांसद का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जहर खाकर की थी आत्महत्या की कोशिश

चेन्नई। तमिलनाडु के सांसद ए. गणेशमूर्ति की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो 24 मार्च को ही इरोड से लोकसभा सांसद गणेशमूर्ति ने एमडीएमके से टिकट न मिलने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

इस मामले में इरोड पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया था। अब इसे आत्महत्या के मामले में बदला जाएगा। अस्पताल के अधिकारियों ने उनका शव पुलिस को सौंप दिया है। अब पुलिस ने गणेशमूर्ति के शव को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट मेडिकल कॉलेज में ऑटोप्सी के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव कुमारवालासु गांव ले जाया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गणेशमूर्ति ने पहले अपने जहर खाने की बात किसी को नहीं बताई थी। हालांकि, परेशानी और उल्टी की शिकायत होने के बाद उनके परिवारवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद गणेशमूर्ति ने अपने परिवार को जहर (कीटनाशक) खाने की जानकारी दी।


वेंटिलेटर पर रखे गए थे गणेशमूर्ति
इरोड सांसद की तबीयत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा। हालांकि, बाद में उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। बाद में उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दो दिन तक मौत से लड़ने के बाद गणेशमूर्ति जिंदगी की जंग हार गए।

इस घटना के बाद एमडीएमके प्रमुख वाइको निजी अस्पताल गए और गणेशमूर्ति की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। तब उन्होंने घटना पर आश्चर्य जताते हुए कहा था कि हमारे पास शायद ही कोई कारण है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह बेहोश थे और इसलिए हमें कारण नहीं पता।

तीन बार बन चुके थे सांसद
गौरतलब है कि गणेशमूर्ति ने 2019 में डीएमके के चुनाव चिह्न पर इरोड सीट से चुनाव जीता था। वह पहले 1998 में पलानी और 2009 में इरोड से ही लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। उनका एक बेटा और बेटी हैं।

Share:

Next Post

पीने के पानी का संकट झेल रहा मालदीव, फिर भी भारत की जासूसी करने मंगा रहा ड्रोन

Thu Mar 28 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । हिन्द महासागर में स्थित छोटा सा द्वीपीय देश मालदीव (maldives) भारत (India) से पंगा लेने के बाद इन दिनों पीने के पानी का संकट (drinking water crisis) झेल रहा है। उसने चीन से पेयजल उपलब्ध कराने की तीन-तीन बार गुहार लगाई है, तब चीन ने तिब्बत से 1500 टन पीने […]