जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

तानसेन समारोहः आज सुर सम्राट की जन्मस्थली बेहट में सजेगी संगीत सभा

ग्वालियर। संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित पांच दिवसीय तानसेन समारोह का आज (बुधवार को) समापन होगा। इससे पहले समारोह की आठवीं एवं अंतिम संगीत सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में प्रात:काल 10 बजे झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। इस सभा में प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहेंगे।

अपर जनसम्पर्क संचालक जीएस मौर्य ने बताया कि इस संगीत सभा में पं. जगत नारायण शर्मा का पखावज वादन, हेमांग कोल्हटकर का गायन एवं सोमबाला सातले कुमार का ध्रुपद गायन होगा। सभा के प्रारंभ में तानसेन संगीत कला केन्द्र एवं सारदा नाद मंदिर ग्वालियर का ध्रुपद गायन होगा। इस सभा के समापन के साथ ही इस साल के तानसेन समारोह का भी समापन होगा।

Share:

Next Post

पंजाब में शहर-शहर ATM कैश, ऑनलाइन पेमेंट बंद!

Wed Dec 30 , 2020
चंडीगढ़। तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की ओर से पंजाब के गांवों और कस्बों में जियो मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया गया जिससे कई इलाके प्रभावित हुए हैं। लोगों की रोजाना जरूरतों से लेकर कारोबार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अब तक 1500 से अधिक मोबाइल टावरों में […]