देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसम्बर से

भोपाल। मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा (15th Legislative Assembly of Madhya Pradesh) का शीतकालीन सत्र (winter session) सोमवार 20 दिसम्बर 2021 से आरम्भ होकर शुक्रवार 24 दिसम्बर 2021 तक आहूत किया गया है। राज्यपाल द्वारा अनुमोदित अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को जारी कर दी गयी।



विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल पांच बैठकें होगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि पन्द्रहवीं विधान सभा का यह दशम् सत्र होगा।

Share:

Next Post

Audi ने भारत में लॉन्‍च की ये जबरदस्‍त कार, मिलेंगें हैरान कर देने वाले फीचर्स

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Audi India ने अपनी 2021 Audi Q5 facelift को भारत(India) में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती ( Premium Plus वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58.93 लाख रुपये है, जो Technology वैरिएंट पर 63.77 लाख रुपये तक जाती है। नई Audi Q5 फेसलिफ्ट की कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के जरिए […]