बड़ी खबर व्‍यापार

अगले पांच सालों में India को विश्व का fashion hub बनाना है लक्ष्य: पीयूष गोयल

– राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के दीक्षांत समारोह में छात्रों को किया संबोधित

नई दिल्ली। देश (country) में फैशन और टेक्सटाइल (Fashion and textile) के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में फैशन प्रोफेशनल (fashion professional) में इतनी संभावनाएं हैं कि वे भारत को विश्व का फैशन हब (fashion hub of the world) बनाने की क्षमता रखता है। देश में करीब 38000 से ज्यादा एनआईएफटी के छात्र रहे हैं, अगर इन सभी के टैलेंट का इस्तेमाल किया जाए तो आने वाले पांच सालों में देश विश्व में फैशन हब बन सकता है।


 

यह बातें शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के दीक्षांत समारोह में कही।

 

इस मौके पर उन्होंने छात्रों से कहा कि वे ट्राइबल और खादी के क्षेत्र में बन रही अपार संभावनाओं को तलाशें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बुनकरों और लोक कलाकारों को भी लाभ मिल सकें। देश और दुनिया में छा जाने का हुनर है बशर्ते कि वे भारत का एक ब्रांड बनाए। इससे भारत दुनिया का फैशन कैपिटल के रूप में उभर सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Ind vs NZ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का रोमांच परवान पर

Sat Nov 13 , 2021
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium in Jaipur) पर 17 नवम्बर, 2021 को आयोजित कराये जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 International Cricket match) की तैयारियां अन्तिम दौर में चल रही है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को […]