बड़ी खबर

बिजली संकट से बचा पाएंगे टाटा और अडानी


नई दिल्ली। कोयले की कमी (Coal Shortage) के चलते देश एक अभूतपूर्व बिजली संकट (Power Crisis) की दहलीज पर खड़ा है। कई राज्यों के थर्मल पावर प्लांट (Thermal Power Plant) पहले से संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसे में टाटा (Tata) और अडानी (Adani) देश को आसन्न बिजली संकट (Power crisis) से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।


देश के कई राज्यों के थर्मल पावर प्लांट के पास कोयले की कमी हो गई है। इनके पास अभी कुछ ही दिनों का स्टॉक बचा है। सामान्य दिनों में थर्मल पावर प्लांट एक महीने के कोयले का स्टॉक रखते हैं, लेकिन अभी कई प्लांट के पास महज एक दिन का स्टॉक बाकी है। यदि कोयले की आपूर्ति की तत्काल कोई व्यवस्था नहीं हो पाई तो कई राज्य अंधेरे में डूब सकते हैं।
संकट को देखते हुए सरकार लगातार कोयले के स्टॉक पर नजर बनाए हुए है। इसके लिए दो इंटरमिनिस्ट्रियल समूहबनाए गए हैं। सरकार ने नेशनल टैरिफ पॉलिसी के कुछ प्रावधानों को भी पिछले सप्ताह बदला है। इसके चलते अब वैसे संयंत्र भी एक्सचेंज पर बिजली बेच सकेंगे, जो आयातित कोयले से चलते हैं।

अडानी पावर और टाटा पावर के पास ऐसे कुछ संयंत्र हैं, जो आयातित कोयले से बिजली का उत्पादन करते हैं। प्रावधानों में हालिया बदलाव से ऐसे संयंत्र अब सीधे एक्सचेंज पर बिजली बेच सकेंगे। अभी तक ऐसे संयंत्रों के साथ बाध्यता थी कि वे सिर्फ राज्यों को ही बिजली देंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कायेले का भाव 150 डॉलर प्रति टन छू चुका है। ऐसे में आयातित कोयले पर चलने वाले संयंत्रों ने बिजली का उत्पादन बंद कर दिया था, क्योंकि पावर पर्चेज एग्रीमेंट के हिसाब से इनके सामने पूर्व निर्धारित दर पर ही राज्यों को बिजली देने की बाध्यता थी।

उद्योग जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि नई छूट से टाटा पावर और अडानी पावर के कुछ ऐसे संयंत्र एक-दो दिन में बिजली का उत्पादन शुरू कर देंगे। इससे एक्सचेंज पर बिजली की कीमतें कुछ कम होंगी। एक्सचेंज पर बिजली की बिक्री से जो पैसा मिलेगा, उसमें राज्यों को भी आधा शेयर मिलेगा।
आसन्न संकट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई बिजली कंपनियां ग्राहकों को इसके बारे में आगाह करने लगी है। टाटा पावर ने दिल्ली के ग्राहकों को भेजे संदेश में बचा-बचाकर बिजली का इस्तेमाल करने की अपील की है। कंपनी ने इसके लिए कोयले की कमी का हवाला दिया है।

Share:

Next Post

Earphones Side Effects: ईयरफोन से इतने घंटे तक लगातार सुन लिए गाने तो खराब हो सकते हैं कान

Sun Oct 10 , 2021
नई दिल्ली: कोरोना काल में हम पूरी तरह टेक्‍नोलॉजी पर निर्भर हो गए हैं. जूम मीटिंग से लेकर मेडिटेशन तक ज्‍यादातर समय हमारे कानों में ईयर फोन या हेडफोन लगे रहते हैं. खासतौर पर युवा इसका घंटों तक ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ईयरफोन या हेडफोन का ज्यादा देर तक […]